Friday, April 4, 2025

जॉन की “सत्यमेव जयते” ने तीसरे दिन की जबरदस्त कमाई, 3 दिनों में बटोरे इतने करोड़

मुंबईः जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई स्टारर फिल्म “सत्यमेव जयते” बाक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हुए हैं और इसका कलेक्शन 40 करोड़ के करीब पहुंच गया है. फिल्म “सत्यमेव जयते” ने तीसरे दिन 9 करोड़ 18 लाख रुपये की कमाई की थी.

अबतक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 37 करोड़ 62 लाख रुपये हो गया है. प्रोड्यूसर्स के लिए यह खुशी की बात है कि फिल्म का बिजनेस लगातार बढ़ रहा है. क्योंकि स्कीन पर गोल्ड जैसी बड़ी फिल्म भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें-  जानिए प्रियंका के ‘जीवन साथी’ निक जोनस के बारे में खास बातें

आपको बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म “गोल्ड” 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. इन दोनों फिल्मों ने रिलीज के पहले दिन अच्छी कमाई थी. फिल्म “सत्यमेव जयते” ने पहले दिन का बॉक्स ऑफिस 33 करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है और “गोल्ड” ने पहले दिन में 25 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की है फिल्म “गोल्ड” को 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जबकि “सत्यमेव जयते” को  केवल 2500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.

जॉन की फिल्म “सत्यमेव जयते” एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी काफी काल्पनिक है जबकि फिल्म “गोल्ड” की कहानी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. आपको बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म “गोल्ड” भारत के पहले गोल्ड मेडल जीतने की कहानी पर आधारित है. गोल्ड इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा फर्स्ट डे कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

ये भी पढ़ें-  सलमान स्कूल टाइम में इनके साथ करते थे फ्लर्ट, जानकर चौंक जाएंगे आप

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles