7 को शुरू होगा बसपा, सपा व रालोद का संयुक्त चुनावी अभियान, जानिए क्या है आगे का प्लान

Lok Sabha elections, BSP, SP, RLD, election campaign

लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर इस समय प्रचार जोरों पर है। भाजपा और कांग्रेस जहां प्रचार में जुटी हुई है, वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) व राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का संयुक्त चुनावी अभियान नवरात्र के शुभ अवसर पर शुरू होगा। इन तीन शीर्ष नेताओं की पहली रैली सहारनपुर के देवबंद में 7 अप्रैल को होगी। इसके बाद तीनों दल एक दर्जन सीटों पर रैलियां करेंगे।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से इन संयुक्त रैलियों की शुरुआत नवरात्र के पवित्र दिनों में होगी। इस तरह की रैलियां पूरे सूबे में होंगी, जिसमें गठबंधन के नेता संयुक्त रूप से मंच साझा करेंगे। दूसरी रैली आठ अप्रैल को मेरठ और तीसरी नौ अप्रैल को नगीना में आयोजित की जाएगी। इनमें भी गठबंधन के सभी नेता एक साथ मंच पर होंगे। गठबंधन में सहारनपुर सीट बसपा कोटे में गई है। पहले चरण के मतदान वाली सीटों में सहारनपुर भी है। इस सीट से एक अल्पसंख्यक वर्ग के नेता को लोकसभा प्रभारी बनाया गया है।

ये हैं ब्यूटी क्वीन, लेकिन गाँव के होनहारों को दे रहीं नया प्लेटफार्म

चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने अपने प्रत्याशियों की जीत और भाजपा की बेदखली सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त रैलियां करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त रैलियों से यह संदेश जाएगा कि गठबंधन में शामिल दलों के कार्यकर्ता एकजुट हैं और वे बीजेपी के ‘मुमकिन’ को अपनी कोशिशों से ‘नामुमकिन’ में बदलने को तैयार हैं।

राजेंद्र चौधरी ने बताया कि 16 अप्रैल को आगरा में होने वाली रैली में आगरा, फतेहपुर सीकरी और मथुरा लोकसभा क्षेत्रों के तीनों दलों के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इसके बाद 19 अप्रैल की संयुक्त रैली मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में होगी। मैनपुरी सपा का गढ़ है और यहां से पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव को टिकट दिया है। चर्चा है कि इस रैली में मुलायम भी शामिल हो सकते हैं। सपा प्रवक्ता ने बताया कि 20 अप्रैल को रामपुर में आयोजित संयुक्त रैली में मुरादाबाद, रामपुर और संभल लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इसी दिन एक रैली फिरोजाबाद में भी होगी। उन्होंने बताया कि कन्नौज संसदीय क्षेत्र में गठबंधन की संयुक्त रैली 25 अप्रैल को होगी जबकि एक मई को फैजाबाद में होने वाली संयुक्त रैली में बाराबंकी, फैजाबाद और बहराइच लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

जब दबे स्वर में आडवाणी ने उठाए बीजेपी पर सवाल, ब्लॉग में कही ये बात

इसके अलावा आठ मई को आजमगढ़ में होने वाली रैली में आजमगढ़ और लालगंज लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। चौधरी ने कहा कि 13 मई को गोरखपुर, महाराजगंज और कुशीनगर लोकसभा सीटों के लिए संयुक्त रूप से एक रैली गोरखपुर में होगी। गठबंधन की अंतिम रैली 16 मई को वाराणसी में होगी। यह रैली संयुक्त रूप से वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीटों के लिए होगी। उन्होंने कहा कि तीनों दलों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, विधायक, सांसद सभी समन्वय के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। चौधरी ने कहा कि गठबंधन का लक्ष्य संविधान की रक्षा के लिए केंद्र में बीजेपी को हराना है।

Previous articleजब दबे स्वर में आडवाणी ने उठाए बीजेपी पर सवाल, ब्लॉग में कही ये बात
Next articleराष्ट्रपति ने दिया आदेश, कल्याण सिंह मामले में गृह मंत्रालय करे कार्रवाई