Joshimath Land Subsidence: जोशीमठ पर PMO करेगा उच्च स्तरीय बैठक, उमा भारती बोलीं- उत्तराखंड को बर्बाद कर रहे माफिया

Joshimath Land Subsidence: जोशीमठ पर PMO करेगा उच्च स्तरीय बैठक, उमा भारती बोलीं- उत्तराखंड को बर्बाद कर रहे माफिया

Joshimath Land Subsidence: जोशीमठ पर प्रधानमंत्री कार्यालय आज उच्च स्तरीय बैठक  करेगा। पीएम नरेंद्र मोदी के चीफ सचिव डॉक्टर पीके मिश्रा आज दोपहर मंत्रीमंडल सचिव और भारत सरकार के सीनियर अफसरों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ है लेवल मीटिंग करेंगे. 

जोशीमठ के जिला पदाधिकारी भी इस मसले पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित रहेंगे। वीसी के जरिए से उत्तराखंड के सीनियर अफसर भी समीक्षा में शामिल होंगे। उधर, जोशीमठ मामले को लेकर उमा भारती ने भी बड़ा बयान दिया है।

मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम ने कहा कि जोशीमठ समेत समूचे उत्तराखंड को माफिया बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में 3 बड़े माफिया इसके जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों में शराब माफिया, खनन माफिया और पावर जनरेशन माफिया शामिल हैं।

उमा भारती ने कहा कि हिमालय के पहाड़ लाखों वर्ष पुराने कच्चे पहाड़ हैं। जोशीमठ के नीचे सुरंग बना ली है। जब मैं मंत्री थी तब एफिडेविट दे चुकी हूं। उत्तराखंड में गंगा और उसकी सहायक नदियों पर पावर प्रोजेक्ट ना लगाया जाए। अगर लगा रहे हैं तो छोटे-छोटे पावर प्रोजेक्ट लगाया जाए, लेकिन भारत के 3 माफिया ने मिलकर उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया।

Previous articleDhangri Terror Attack: धंगरी आतंकी हमले के मास्टरमाइंड के खिलाफ सेना का बड़ा एक्शन, 2 आतंकियों को किया ढेर
Next articleHimachal Cabinet Expansion: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे सहित 7 मंत्री सुक्खू मंत्रीमंडल में शामिल