Himachal Cabinet Expansion: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे सहित 7 मंत्री सुक्खू मंत्रीमंडल में शामिल

Himachal Cabinet Expansion: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे सहित 7 मंत्री सुक्खू मंत्रीमंडल में शामिल

Himachal Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह आज शिमला में संपन्न हुआ। गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने वीरभद्र सिंह के बेटे सहित 7 विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री उपस्थित रहे।

जिन सात विधायकों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई है उनमें डॉक्टर धनी राम शांडिल, चंदर कुमार, हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह शामिल हैं।

गौरतलब है कि दिसंबर में असेंबली इलेक्शन के नतीजों में कांग्रेस को जीत मिली थी। इसके बाद 11 दिसंबर को सीएम के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली थी। शपथ लेने के बाद से दोनों नेता आज तक कामकाज देख रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश सरकार पहली मंत्रमण्डल बैठक के बाद जल्द ही प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेगी। 12 नवंबर के असेंबली इलेक्शन के घोषणापत्र में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का वादा किया था।

 

Previous articleJoshimath Land Subsidence: जोशीमठ पर PMO करेगा उच्च स्तरीय बैठक, उमा भारती बोलीं- उत्तराखंड को बर्बाद कर रहे माफिया
Next articleMaharashtra News: महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने कही बड़ी बात, बोले- मैं दुखी हूं, खुश नहीं हूं