आपको अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर स्टारर फिल्म ‘जुदाई’ याद है? इस फिल्म में अनिल और श्रीदेवी ने मध्यमवर्गीय परिवार के पति-पत्नी का रोल किया था, जबकि उर्मिला एक अमीर बिजनेसमैन की वो बेटी बनी थीं, जिसे अनिल से प्यार हो जाता है और वो अनिल से शादी के लिए श्रीदेवी को करोड़ों रुपये तक का लालच देती है। श्रीदेवी झांसे में आकर फिल्म में अनिल कपूर और उर्मिला मातोंडकर की शादी करवा देती हैं और करोड़ों की मालकिन बन जाती हैं। परिस्थितियां फिर ऐसी बदलती हैं कि श्रीदेवी को अपनी गलती का अहसास होता है और वह उर्मिला से अपनी जायदाद वापस लेकर उनके पति को छोड़ने के लिए कहती हैं।
कुछ ऐसा अब असल जिंदगी में हुआ है। यह मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है, जहां 57 साल की एक सरकारी महिला अफसर को अपने से जूनियर 45 साल के सहकर्मी से प्यार हो गया। प्यार भी इतना गहरा कि एक दिन वो अपने सहकर्मी के घर पहुंच गई और उसकी पत्नी से बोली, ‘मेरी सारी प्रॉपर्टी ले लो और अपना पति मुझे दे दो।
इस मामले में काउंसलिंग कर रहीं काउंसलर सरिता राजानी ने इसकी जानकारी दी। उनके संज्ञान में ये मामला 17 अप्रैल को आया। काउंसलर ने बताया कि मध्य प्रदेश के सरकारी विभाग में अहम पद पर तैनात एक महिला सरकारी अफसर के पति की 10 साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके बहू-बेटे भी उससे मुंह मोड़ने लगे। नतीजा यह हुआ कि 45 साल का जो सहकर्मी उस महिला के साथ काम करता था, उसी से प्यार हो गया।
हद तो तब हो गई जब उक्त महिला 17 अप्रैल को प्रेमी के घर ही पहुंच गई। उस वक्त प्रेमी का पत्नी किचन में काम कर रही थी और जब बाहर आई तो महिला अफसपर को अपने घर में देख हैरान रह गई। महिला अफसर ने प्रेमी की पत्नी से कहा कि वो उसकी सारी प्रॉपर्टी ले ले लेकिन अपना पति दे दे। देखते ही देखते बात बढ़ गई। प्रेमी ने भी पत्नी से कह दिया कि वो महिला अफसर को अकेला नहीं छोड़ सकता। फिलहाल मामला काउंसलिंग के जरिए सुलझाया जा रहा है।