17 मई तक 2 सप्ताह के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में शर्तों के साथ मिलेगी छूट

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन को 2 सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दियाहै। देश में 40 दिनों का लॉकडाउन 3 मई को पूरा होने वाला था। तीन मई से पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा कर दी है। राहत की बात यह है कि लॉकडाउन के इस तीसरे फेज़ में ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में शर्तों के साथ कुछ छूट दी जाएगी। लेकिन सोशल डिस्टेंशिंग के नियम पहले की तरह जारी रहेंगे।

गृहमंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश को काफी लाभ हुआ है। लॉकडाउन को 4 मई से अगले 2 सप्ताह तक बढ़ाने की घोषणा की जाती है। रेड, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस तैयार की गई है। ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में काफी छूट भी दी गई है।

देशभर में कोरोना का कहर जारी है और बीते 24 घंटे में कोरोना के 1755 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 77 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस के कारण देशभर में अब तक 1152 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब भी 35,365 लोग संक्रमित हैं जबकि 9065 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया।

Previous articleआज से बदल गए एटीएम, बैंक, रेलवे से जुड़े ये कई जरूरी नियम, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर
Next articleभोपाल में घटी फिल्म ‘जुदाई’ जैसी घटना, प्रेमी की पत्नी से प्रेमिका बोली- पूरी जायदाद ले लो पर पति दे दो