Thursday, April 3, 2025

काबुल: आतंकवादी हमले में 43 लोगों की मौत, 3 आतंकी ढेर

सोमवार को अफगानिस्तान के काबुल में हुए आतंकी हमले में तकरीबन 43 लोगों की मौत हो गई है. बताते चलें की यह हमला काबुल के सरकारी परिसर में हुआ था. जानकारी के मुताबिक हमले के दौरान मारे गए लोगों में पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीद मजरोह का कहना है की सोमवार को हुए इस आतंकी हमले में 10 लोग घायल भी हुए हैं. वहीं गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि हमला तब शुरू हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने बहुमंजिला इमारत के सामने विस्फोटकों से भरी अपनी कार को बम से उड़ा दिया.  और धमाके के बाद तीन आंतकी इमारत में घुस गए और लोगों को गोलियों से छलनी करना शुरू कर दिया. इस हमले में कुछ कर्मचारी छिपकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.

 जिस जगह पर आतंकियों ने हमला किया वहां  लोक निर्माण मंत्रालय और अन्य विभागों का कार्यालय है. अफगान पुलिस ने हमला करने वालों में से 3 आतंकियों को मार गिराया है, और चौथा हमलावर ने खुद को कार बम धमाके में उड़ा दिया. इस हमले में एक अधिकारी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं. चश्मदीदों का कहना है की उन्होनें कम से कम पांच विस्फोटों की आवाज सुनी.

बता दें की अभी तक किसी भी आतंकी संगठन नें इस  हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि तालिबान और इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादी अक्सर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 9 विधायकों की हुई ताजपोशी, एमपी में 3 बजे मंत्रिमंडल का गठन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles