यूपी की कैसरगंज सीट से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह ने बीएसपी चीफ मायावती को यूपी की गुंडी कहा है। उन्होंने कहा कि मायावती ने मुझे गुंडा और आतंकवादी कहा था। अब मैं उन्हें गुंडी कहता हैं।
शुक्रवार को लोकसभा प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह ने यहां तक कह दिया कि चुनाव के बाद मायावती को जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता।
असल में गोंडा में आयोजित रैली के दौरान मायावती ने बसपा कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के लिए बीजेपी प्रत्याशी को जिम्मेदार बताया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी प्रत्याशी गुंडा और आतंकवादी है।
इस बयान पर पलटवार करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने यह विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि मायावती यूपी की गुंडी हैं। उन्होंने मुझे जेल भेजने की धमकी दी है। लेकिन चुनाव बाद उन्हें ही जेल जाना पड़ेगा।
गोंडा और बलरामपुर से सांसद रह चुके बृज भूषण साल 2009 में सपा में चले गए और कैसरगंज से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की। फिर 2014 से पहले वे बीजेपी में लौट आए और मोदी लहर में इस सीट से जीत गए। बृज भूषण कैसरगंज सीट से जीत की हैटट्रिक लगाना चाहते हैं।