रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नेवी द्वारा आयोजित काकाडू वार ड्रील में हिस्सा लेने के लिए इंडियन नवी का INS सतपुड़ा और P8I मैरीटाइम पेट्रोल एयरकॉर्फ्ट ऑस्ट्रेलिया के डार्विन पहुंच चुका है। ये एयरकार्फ्ट सोमवार यानी बीते कल यहां पहुंचे।
INS Satpura and P8I Maritime Patrol Aircraft of the Indian Navy reached Darwin in Australia yesterday, for participation in the multinational Exercise Kakadu, hosted by the Royal Australian Navy: Indian Navy pic.twitter.com/CdzvKGjweI
— ANI (@ANI) September 13, 2022
इंडियन नेवी की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बहुराष्ट्रीय एक्साइज में 14 देशों की नौसेनाओं के जहाज व समुद्री वाहन भाग लेंगे। यह वार ड्रील दो हफ्ते तक बंदरगाह व समुद्र दोनों में किया जाएगा। एक्साइज के बंदरगाह फेज के दौरान, एयरकार्फ्ट के चालक दल हिस्सा लेने वाली नौसेनाओं के साथ परिचालन रणनीति पर विचारों को साझा करेंगे।