संजय गांधी के जिगरी यार थे कमलनाथ, जो MP के बनने जा रहे हैं सीएम

कमलनाथ के नाम पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुहर लग गई है. अब बस राहुल गांधी का ऐलान करना बाकी है. कमलनाथ का नाम खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाम आगे किया. कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष है. साथ ही गांधी परिवार के करीबी माने जाते है.

कमलनाथ के बारे में कुछ खास बातें

  • कमलनाथ का जन्म 18 नवबंर 1946 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. कमलनाथ एमपी के छिदंवाड़ा से सांसद है. इससे पहले वो 8 बार वहां से चुनाव जीत चुके है.

  • कुशल राजनेता के तौर पर पहचाने जाने वाले कमनलाथ ने देहरादून के दून स्कूल से अपनी पढ़ाई की है. कमलनाथ ने कोलकाता के सेंट ज़ेवियर कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की है.

  •   कमलनाथ 34 साल की उम्र में साल 1980 में पहली बार छिदंवाड़ा से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.

ये भी पढ़े – बीजेपी का हाथ थाम राजनेता बनने चले थे कलेक्टर साहब, जनता ने घर बैठा दिया

  • कमलनाथ के छिदवाड़ा में काफी विकास के काम किए है. छिदवाड़ा एक आदिवासी इलाका है. जहां पर उन्होंने काफी रोजगार के अवसर पैदा किए जिस वजह से  छिदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ माना जाता है.

  • कमलनाथ को गांधी परिवार का करीबी माना जाता है. कमलनाथ संजय गांधी के दोस्त थे. संजय गांधी और कमलनाथ ने एक साथ ही पढ़ाई की है.

  • कमलनाथ इससे पहले यूपीए सरकार में पर्यावरण मंत्री, वन मंत्री और कपड़ा मंत्री भी रह चुके है.

ये भी पढ़े – कांग्रेस की मजबूती से बीजेपी से ज्यादा सपा और बसपा को नुकसान

  • कमलनाथ राजनीति को बिजनेस की तरह चलाते है. इसे कमलनाथ ने इस बार के विधानसभा चुनावों में भी करके दिखा दिया. कमलनाथ के नाम पर 23 कंपनियां है. अब उनके बोटे उनकी कंपनी चलाते है.

  • चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में कमलनाथ ने बताया कि उनके पास 23 कंपनिया है. छिंदवाड़ा में एक कोठी है. उनकी पत्नी के नाम पर 10.6 करोड़ रूपये है. साल 2011 में कमलनाथ को देश का सबसे अमीर कैबिनेट मंत्री घोषित किया गया था.

  • चुनावों में हेलीकॉप्टर और सैटेलाइट फोन के चलन का श्रेय भी कमलनाथ को जाता है. क्योंकि सबसे पहले उन्होंने ही चुनाव अभियान के दौरान इनका प्रयोग किया था.

Previous articleकांग्रेस की मजबूती से बीजेपी से ज्यादा सपा और बसपा को नुकसान
Next articleआम्रपाली में फ्लैट खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बिल्डर अनिल शर्मा की गाड़ी तक बेचने का आदेश