कहानी उस युवा आईएएस अधिकारी की जिसने भूखे रहकर भी अपने सपनों को पूरा किया

कहानी उस युवा आईएएस अधिकारी की जिसने भूखे रहकर भी अपने सपनों को पूरा किया

अनसार शेख देश के सबसे छोटे उम्र के आईएस अधिकारी है जिन्होंने 21 वर्ष की उम्र में UPSC सिविल सर्विसज एग्जाम 2015 को पास किया था और 371वां रैंक हासिल किया था. बाद में, उनको IAS पश्चिम बंगार कैडर दिया गया था.

उल्लेखनीय है कि अनसार शेख से पहले रोमन सैनी को सबसे कम उम्र का आईएएस अधिकारी माना जाता था जिन्होंने 22 साल की उम्र में 2013 में UPSC की परीक्षा पास की थी.

नसीब नहीं होता था सुबह और रात का खाना

एक कार्यक्रम में शामिल हुए अनसार ने उन सारी चुनौतियों के बारे में बताया जिनका सामना कर वो इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. अपने परिवार के बारे में बात करते हुए अनसार ने कहा कि वे एक बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अनसार के पिता ऑटो चलाते थे और दिन के सिर्फ 100-150 रुपए ही कमा पाते थे. अनसार ने बताया कि कभी कभी तो उनके परिवार को सुबह और रात का खाना भी नसीब नहीं हो पाता था.

उन्होंने बताया कि परिवार का ऐसा माहौल था लेकिन वो पढ़ने में काफी तेज थे. 10वीं की परीक्षा में वे स्कूल टॉपर थे और उसी वक्त से आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे लेकिन मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने के कारण उनसे कहा जाता था कि मुस्लिम लोग आईएएस नहीं बनते.

सफलता पाने के लिए सिर्फ दृढ़ संकल्प- अंसार

इसी बात पर कार्यक्रम में अनसार ने कहा कि अगर मुस्लिम आबादी को भारत में देखा जाए तो सिर्फ 14 फीसदी आबादी ही मुस्लिम आबादी है और वहीं सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले मुस्लिम मात्र 1या 2 फीसदी ही हैं. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा इसीलिए होता है हमारे समुदाय में लोगों की आंखों पर एक पट्टी बंधी है कि मुस्लिम लोग होशियार नहीं होते, ये नौकरी नहीं करते या फिर ये सिर्फ ऑटो ही चला सकते हैं.

उन्होंने कहा कि हमें इस पट्टी को उतार फेंकने की जरुरत है क्योंकि सफलता पाने के लिए सिर्फ दृढ़ संकल्प होना चाहिए.

Previous articleइन राशियों के जातक भूलकर भी न पहने कछुए की अंगूठी, नहीं तो होंगे नुकसान
Next articleअगर गलती से डीजल गाड़ी में पेट्रोल भर जाए तो घबराएं नहीं, तुरंत करें ये काम