एमपी में चुनाव जैसे-जैसे अपने पड़ाव पर पहुंच रहा है, विवादित बयानों का सिलसिला भी तेज हो गया है. कांग्रेस नेता कमलनाथ के आरएसएस पर दिए गए बयान का तूफान अभी थमा भी नहीं था, कि महिलाओं पर ताजा बयान देकर कमलनाथ ने पार्टी को पशोपेश में डाल दिया है। जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस का चेहरा उजागर होने और महिलाओं के साथ दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगा दिया है।
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि महिलाओं को उनकी पार्टी में ‘कोटा और सजावट के आधार पर टिकट नहीं दिए गए हैं’. कमलनाथ का ऐसे नाजुक मोड़ पर ये बयान आया है, जब राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बीजेपी ने 27 और कांग्रेस ने 25 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस की मानसिकता निकृष्ट
कमलनाथ के बयान पर बीजेपी ने उनको घेरना शुरु कर दिया है। पहले बीजेपी की पूर्व विधायक राजो मालवीय ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिलाएं मान-सम्मान से देखी जाती हैं, सजावट की वस्तु नहीं होतीं, मगर दुर्भाग्य है कि कांग्रेस की मानसिकता इतनी निकृष्ट हो चुकी है कि वे महिलाओं को सजावट की वस्तुएं मानने लगे. कमलनाथ के बंगाल में महिलाओं को सजावट की वस्तु माना जाता होगा, मध्यप्रदेश में ऐसा नहीं है.
ये भी पढ़ेः सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में पीएम जारी करेंगे 75 रुपए का चांदी का सिक्का, ऐसी होगी बनावट
राहुल का सपना नहीं होगा पूरा
वहीं इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेसी हमेशा महिलाओ पर अभद्र टिप्पणी करते है। कांग्रेस नेता द्वारा की गई टिप्पणी कांग्रेस के संस्कार और महिला सशक्तिकरण के प्रति दृष्टिकोण को दर्शाती है। कांग्रेस के नेता दो समुदायों में जहर घोलते है। कांग्रेस नेता सिर्फ महिलाओं पर नही बल्कि हिन्दु मुस्लिम पर भी टिप्पणी करते है और उनमें फर्क बताने का काम कर रहे है। वहीं स्मृति ईरानी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि राहुल गांधी जीत जा सपना लेकर मध्य प्रदेश आये है। उनका सपना कभी पूरा नही होगा।
ये भी पढ़ेः संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से, राम मंदिर समेत इन मुद्दों पर बन पाएगी बात
निर्मला, सुषमा सजावटी केंद्रीय मंत्री
कमलनाथ के इस बयान को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने सही बताते हुए, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और सुषमा स्वराज को मोदी सरकार में सजावटी मंत्री करार दिया. उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी तो ऐसी पार्टी है जिसने रक्षामंत्री और विदेश मंत्री तक को सजावटी बनाकर रख दिया है’. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी महिला विरोधी पार्टी है और कठुआ से लेकर उन्नाव तक ऐसे तमाम उदाहरण हैं, जब ये बात साबित हुई है.