कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कमलनाथ का नाम फाइनल, अब बस औपचारिक ऐलान बाकी

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ बनने जा रहे है. कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे रखा. आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी. यह बैठक कुल डेढ़ घण्टे चली. जिसमें कमलनाथ का नाम फाइनल हुआ.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में वापस आयी है. कांग्रेस को इस बार 114 सीटे मिली है. साथ ही बीएसपी और एसपी ने कांग्रेस को समर्थन का ऐलान किया है. इसके बाद कांग्रेस का एक दल राज्यपाल से मिला और सरकार बनाने का दावा पेश किया. कांग्रेस ने दावा किया कि उनके पास बहुमत के आकड़े से ज्यादा विधायकों का समर्थन है. आज मध्यप्रदेश में विधायक दल की बैठक हुई जिसमें कमलनाथ के नाम पर मुहर लग गई अब बस औपचारिकता ही बाकी है.

ये भी पढ़े – सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थक ने राहुल गांधी को खून से लिखी चिठ्ठी

कांग्रेस नेताओं की माने को कांग्रेस में सीएम के नाम का ऐलान पार्टी हाईकमान फाइनल करता है या फिर उसके नाम का औपचारिक ऐलान करता है. इसलिए अभी कमलनाथ के नाम की घोषणा नहीं हुई है. राहुल गांधी अपनी प्रेस काफ्रेस में कमलनाथ के नाम का ऐलान करेंगे.

Previous articleआज है ईशा अंबानी की शादी, अमिताभ और आमिर के साथ पहुंचे सितारे
Next articleकांग्रेस की मजबूती से बीजेपी से ज्यादा सपा और बसपा को नुकसान