कमलेश तिवारी हत्याकांड के संदिग्धों की तलाश जारी है। इसी बीच बताया जा रहा है कि, शाहजहांपुर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें इन हत्यारों को देखे जाने की बात कही जा रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद से ही एसटीएफ ने होटलों और मदरसों के मुसाफिरखानों में जमकर छापेमारी की है।
फुटेज सामने आने के बाद से एसटीएफ शाहजहांपुर पुलिस सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो कमलेश तिवारी हत्या के संदिग्ध हत्यारे लखीमपुर जिले के पलिया से इनोवा गाड़ी बुक कराकर शाहजहांपुर पहुंचे थे। संदिग्धों की शाहजहांपुर में लोकेशन मिलने पर एसटीएफ ने देर रात 4:00 बजे कई होटलों, मदरसों और मुसाफिरखानों में छापेमारी की।
रेलवे स्टेशन पर होटल पैराडाइस में लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज में इन दोनों संदिग्ध हत्यारों को देखे जाने का दावा किया जा रहा है। दोनों संदिग्धों ने रेलवे स्टेशन पर इनोवा गाड़ी छोड़ दी और पैदल रोडवेज बस स्टैंड की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। एसटीएफ ने इनोवा गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि संदिग्ध शाहजहांपुर में ही कहीं छिपे हुए हैं। एसटीएफ की छापेमारी में होटल वाले सकते में है।
आपको बता दें कि हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या राजधानी में उनके आवास पर शुक्रवार को की गयी थी। पुलिस ने जो खुलासा अब तक किया है उसके मुताबिक़ ह्त्या की साजिश गुजरात में रची गई थी। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से यूपी पुलिस और गुजरात एटीएस ने गुजरात के सूरत से तीन लोगों को गिरफ्तार कर इसका दावा किया है।
यूपी पुलिस के महानिदेशक ओपी सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। डीजीपी ने बताया कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता रशीद पठान, कमलेश के कत्ल को वाजिब बताने वाला मौलाना मोहसिन शेख और 16 अक्तूबर को गुजरात के सूरत में एक दूकान से मिठाई खरीदने वाले फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
#BreakingVideo @AmarUjalaNews pic.twitter.com/rpiNsEr2mv
— Aneil Pandey (@aneilpandey) October 21, 2019