Wednesday, April 2, 2025

कंगना रनौत ने जमकर की अपनी तारीफ, कहा- ‘मैं बदतमीज, बिगड़ी हुई, झगड़ालू भी…’

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों और काम के साथ-साथ अपने बयानों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अब अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए चर्चा में हैं। इसमें कंगना ने जमकर अपनी तारीफ की है। साथ ही खुद को बिगड़ी हुई, झगड़ालू और एक्स्ट्रीमिस्ट भी कह दिया है।

कंगना ने इंस्टा पर लिखा है, ‘लेफ्ट विंग के लोग हों या राइट विंग के, मेरे लिए कुछ बातों से तो सभी सहमत हैं। नंबर एक तो ये कि मैं बहुत बदतमीज हूं। दूसरा- बहुत झगड़ालू और एक्स्ट्रीमिस्ट हूं। मैं हिंसा को पसंद हूं और मुझे भी हिंसा पसंद है। तीसरा मैं थोड़ी बिगडी हुई और बहुत ज्यादा जिद्दी हूं। इसके साथ-साथ मैं भयंकर वाली टैलेंटेड हूं। मतलब G.O.A.T टाइप। इसको कहते हैं बैटमैन.. वही मैं हूं।’

एक दशक से ज्यादा समय से फिल्मों में काम कर रहीं कंगना रनौत तीन बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और चार बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार जीत चुकी हैं। उनके नाम पर कई हिट फिल्में दर्ज हैं। इन दिनों कंगना चंद्रमुखी 2 और इमरजेंसी की तैयारी में लगी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles