सर्दी दिल और दिमाग दोनों पर भारी पड़ रही है। कार्डियोलॉजी में साल के पहले दिन से 5 जनवरी तक 219 रोगी अस्पताल में दाखिल हुए। इनमें से 35 ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को इस हॉस्पिटल की इमरजेंसी में 78 पेसेंट और ओपीडी में 547 रोगी आए।
कार्डियोलॉजी इंस्टिट्यूट के अनुसार पिछले एक सफ्ताह में संस्थान में कुल 4862 रोगी भर्ती हुए, जिसमें से 98 पेसेंट्स की मौत या तो अस्पताल में हुई या फिर वे ब्रॉट डेड पहुंचे। हार्ट अटैक या फिर ब्रेन स्ट्रोक से जान गवाने वालों में 18 रोगी ऐसे हैं जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम थी। 40 और 60 साल के बीच के 30 रोगियों की मौत हुई जबकि 50 पेसेंट ऐसे थे जिनकी आयु 60 साल या फिर उससे ऊपर वाले थे। कानपुर में भीषण सर्दी की वजह से हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है।
01 जनवरी: हार्ट अटैक से 10, ब्रेन अटैक से एक की गई जान
02 जनवरी: हार्ट अटैक से 13, ब्रेन अटैक से दो लोगों की मृत्यु
03 जनवरी: हार्ट अटैक से 10, ब्रेन अटैक से तीन मौत
04 जनवरी: हार्ट अटैक से 11, ब्रेन अटैक से चार मौत
05 जनवरी: हार्ट अटैक से 22, ब्रेन अटैक से तीन मौत
06 जनवरी: हार्ट अटैक से 18, ब्रेन अटैक से तीन मौत
07 जनवरी :हार्ट अटैक से 14, ब्रेन अटैक से तीन मौत
08 जनवरी :हार्ट अटैक से 16, ब्रेन अटैक से तीन मौत
रविवार यानी 8 जनवरी को हार्ट अटैक से 16 मरीजों की मौत हो गई। गंभीर हालत में कई रोगी कार्डियोलॉजी में भर्ती भी हुए हैं। इन मौतों का आंकड़ा केवल कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट का है। वहीं, ब्रेन अटैक के तीन मरीजों की मौत हुई है। 12 पेसेंट अस्पतालों में दाखिल किए गए हैं।