बकरीदः टप्पेबाज ने बकरे के नाम पर शख्स को पकड़ाया कुत्ता, फिर हुआ खुलासा

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बहुत अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक टप्पेबाज ने यहां बकरीद से पहले एक शख्स को बकरा बोलकर कुत्ता पकड़ा दिया. दरअसल मामला कानपुर के जाजमऊ चुंगी मंड़ी का है जहां अशरफ नाम का शख्स अपना बकरा बेचने पहुंचा था. लेकिन वहां मौजूद एक टप्पेबाज ने उसका ध्यान भटका दिया और उसे चपत लगा दी.

उस टप्पेबाज ने अंधेरे का फायदा उठाकर अशरफ के हाथ से एक बकरे की रस्सी ली और दूसरी रस्सी थमा दी. टप्पेबाज ने जो दूसरी रस्सी थमाई थी उससे कुत्ता बंधा था. अशरफ को इसके बारे में तब मालुम चला जब कुत्ते ने भौंकना शुरू किया.

ये भी पढ़ें-  राज्यसभा चुनाव में नही होगा NOTA का इस्तेमाल: सुप्रीम कोर्ट

अपने साथ हुई धोखेबाजी का पता चलने पर अशरफ ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस को अशरफ ने बताया कि बकरे की कीमत करीब 6 हजार रुपये है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles