कानपुर में दरोगा की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, आरोपी बीटेक के छात्र

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए की कानपुर में दारोगा की बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया. योगी सरकार जब आई थी को महिला सुरक्षा के बड़े बड़े दावे किए गए थे, लेकिन वो सब खोखले साबित हो रहे है. अपराधियों ने दुष्कर्म करने के बाद दारोगा की बेटी थाने के बाहर फेंक दिया और चले गए.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दारोगा की बेटी से सामुहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. आरोपी बीटेक के छात्र है. घटना के बाद वो लड़की को बाबूपुरवा थाने के बाहर छोड़कर भाग गए. की किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़े – राहुल गांधी का हाथ झटककर सबसे बड़े लड़इया बने माया-अखिलेश

यह घटना कानपुर के  गीता नगर इलाके की है. छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी अनुराग यादव बीटेक का छात्र है. जिसने अपने तीन साथियों के साथ लड़की से दुष्कर्म किया. अनुराग अपने तीन साथियों  शुभम यादव, अभिषेक कुमार और जैकी दुबे के साथ आभा अपार्टमेंट में किराए के एक फ्लैट में रहता है. और कुछ दिन पहले ही उसने लड़की से दोस्ती की थी.

ये भी पढ़े – खूंखार आतंकियों से NIA ने बरामद किए सुतली बम, सोशल मीडिया पर ऐसे बना मजाक

क्रिसमस के दिन अनुराग ने लड़की को पार्टी के लिए अपने घर पर बुलाया. लड़की अनुराग के बुलाने पर पार्टी में गई जहां उसके साथ सभी ने बारी-बारी से दरिंदगी की. इस घटना में लड़की की हालक बिगड़ गई. जिससे आरोपी घबरा गए और उसे बाबूपुरवा थाने के बाहर छोड़कर भाग गए.

ये भी पढ़े – यूपी में आवारा पशुओं पर मचा बवाल, नाराज किसानों ने 800 गायों को किया स्कूल में बंद 

पीड़ित लड़की की मां की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ काकादेव थाने में सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पुछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि घटना का मुख्य आरोपी अनुराग पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश यादव का बेटा है. अभी अवधेश की तैनाती देवरिया जिले में है. वहीं अभिषेक भी पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार का बेटा है. इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार अभी वाराणसी में तैनात है.

 

Previous article2019 में रेलवे-शिक्षा समेत इन विभागों में बंपर भर्तियां, इन तारीखों का रखें ध्यान
Next articleदून वैली में शहरीकरण की प्रभाव रिपोर्ट जारी, ये चेहरे रहे मौजूद