यूपी में आवारा पशुओं पर मचा बवाल, नाराज किसानों ने 800 गायों को किया स्कूल में बंद

उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर खुले में घूम रही गायें खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रही है, लेकिन किसान इसके खिलाप कुछ भी कर पाने की स्थिति में नहीं हैं और भीषण ठंड में खेत में आवारा गायों से अपने फसल को बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं.

किसानों का कहना है कि इस मामले में प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कुछ नहीं कर रहा.

स्कूल में बंद किया गायों को

गाय से जुड़ी कई हिंसात्मक घटनाएं सामने आने के बाद किसान डरे हुए हैं. यूपी के मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ समेत कई जिलों के किसान गायों के फसल बर्बाद करने से बेहद परेशानी में हैं और किसान उन्हें पास के स्कूल में बंद करने को मजबूर हो रहे हैं. किसान आवारा पशुओं के फसल बर्बाद करने से काफी परेशान है.

ये भी पढ़ें: तीन राज्यों में हार के बाद बीजेपी ने बदले राज्यों के प्रभारी

अलीगढ़ में गोराई गांव में 24-25 दिसंबर की रात फसल बर्बाद होने से नाराज किसानों ने बुधवार को करीब 700 से 800 आवारा गायों को एक सरकारी स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र के अंदर बंद कर दिया.

शेल्टर्स की मांग

एक किसान के मुताबिक, गाय हमारी फसलों को बर्बाद कर रही हैं. हमने सरकार से गाय के लिए शेल्टर्स की मांग की थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कुछ भी नहीं किया गया. वहीं किसानों की इस शिकायत पर अलीगढ़ के डीएम सीबी सिंह ने कहा कि ‘हमें शिकायतें मिली हैं कि गांववालों ने स्कूल और स्वास्थ्य केंद्रों में आवारा गायों को बंद कर दिया था. मैंने एसडीएम को गोराई गांव जाने का निर्देश दिया है. ग्राम प्रधान को जिम्मेदारी दी गई है कि वह इस मामले का समाधान करे. हम कई गांवों में गायों के लिए आश्रय स्थल बनवाने की प्रक्रिया में हैं.’

ये भी पढ़ें: नमाज के बाद ग्रेटर नोएडा में श्रीमद भागवत कथा पर रोक

ये भी पढ़ें: राजस्थान में मंत्रियों के विभागों की घोषणा, गृह-वित्त मंत्रालय गहलोत ने रखे अपने पास

Previous articleनमाज के बाद ग्रेटर नोएडा में श्रीमद् भागवत कथा पर रोक
Next article2019 में रेलवे-शिक्षा समेत इन विभागों में बंपर भर्तियां, इन तारीखों का रखें ध्यान