Tuesday, April 1, 2025

Kanpur: पीड़ित परिजनों से मिलेगा सपा का डेलीगेशन, मनोज पांडेय के नेतृत्व में कानपुर जाएगा प्रतिनिधिमंडल

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज कानपुर देहात जाएगा। मनोज पांडेय की अध्यक्षता में सपा का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलेगा। सपा के प्रतिनिधिमंडल में अमिताभ बाजपेई, विनोद चतुर्वेदी, विधायक प्रदीप यादव, हसन रूमी समेंत कई नेता सामिल हैं। कानपुर में आग में जलकर मां-बेटी की मौत हो गई थी।

कानपुर देहात में मां-बेटी की आग में जलकर मौत का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है। कमिश्नर राजशेखर, एडीजी आलोक सिंह मौके पर पहुंचे हुे हैं। डीएम समेत अन्य अफसरों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। आरोप है कि डीएम की साजिश के चलते हुई घटना, परिजन जिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज हैं।

पूरा मामला कानपुर के थाना रूरा क्षेत्र के गांव मड़ौली का है। जहां पर बुलडोजर खूनी हत्यारा बन गया है। मंडोली गांव में गरीब ब्राह्मण परिवार की झोपड़ी को तोड़ने की बुलडोज कार्यवाही में मां बेटी की संदिग्ध हालात मे जिंदा जलकर मौत हो गई है। जिला प्रशासन पुलिस मूकदर्शक बन खड़े देखते रहे परिजन चीखते बिलखते रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles