Thursday, April 3, 2025

CBI विवाद पर कपिल सिब्बल का तंज, कहा- पिजंरे का तोता फिर से पिंजरे में कैद

गुरुवार को लंबी सरकारी छुट्टी के बाद अपने पद पर फिर से बहाल हुए सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को उनके पद से हटा दिया और एम नागेश्वर को एक बार फिर सीबीआई निदेशक का पद सौंपा गया.आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर तंजकसा और कहा कि पिंजरे का तोता फिर से पिंजरे में कैद हो गया.

कपिल सिब्बल ने आलोक वर्मा के निदेशक पद से हटाने पर ट्वीट करते हुए लिखा आलोक वर्मा को हटाकर कमेटी ने पक्का कर दिया है कि पिंजरे का तोता अपनी आवाज से सत्ता के गलियारों का सुर बिगाड़ सकता था. इसी वजह से पिंजरे के तोते को फिर से पिंजरे में भेजा गया. गुरुवार को ही प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी ने वर्मा को सीबीआई के निदेशक पद से हटाकर फायर सर्विसेज एंड होम गार्ड विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया है.

ये भी पढे़ं- भाजपा राष्ट्रीय परिषद का सम्मेलन आज से, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी उठाए सवाल गौरतलब है कि सिलेक्शन कमिटी में विपक्ष की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे. उन्होंने भी कमिटी के फैसले पर सवाल उठाए थे. हालांकि इसके बाद भी कमेटी ने 2-1 से
वर्मा को हटाने के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी.

ये भी पढे़ं- सपा-बसपा कल करेंगे साझा प्रेस कॉन्फेंस, गठबंधन का होगा ऐलान

राहुल गांधी ने साधा था निशाना
आलोक वर्मा के तबादले और चीफ पद से हटाए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार का घेराव किया था और ट्वीट कर कहा था कि अब मिस्टर मोदी के दिमाग में डर बैठ गया है. वह नींद नहीं ले सकते हैं. उन्होंने वायुसेना के 30 हजार करोड़ रुपये चुराए और अनिल अंबानी को दे दिया. सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को दूसरी बार बर्खास्त करना यह साफ दिखाता है कि वो अब अपने ही झूठ के शिकार हो गए हैं.

सीबीआई को क्यों कहते हैं पिंजरे का तोता

दरअसल, यूपीए सरकार के समय में सीबीआई के लिए पिंजरे का तोता शब्द का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट की ओर से हुआ था. तब से लेकर अब तक तमाम नेता, सीबीआई के राजनीतिक इस्तेमाल होने पर इस शब्द का प्रयोग करते हैं.
गौर हो कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसला सुनाते हुए आलोक वर्मा को सीबीआई चीफ के पद पर बहाल किया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles