Thursday, April 3, 2025

कराची: चीनी दूतावास आतंकी हमले में 2 सुरक्षाकर्मियों की मौत,3 आतंकी ढेर

पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में चीनी कॉन्सुलेट के बाहर शुक्रवार को आतंकियों ने हमला बोल दिया. इस हमले में 2सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई, वहीं एक शख्स घायल हो गया. साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने 3 आतंकियों को भी मार गिराया है.

वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी कॉन्सुलेट में 3 से 4 आतंकियों ने घुसने की कोशिश की. आतंकी कराची के क्लिफ्टन ब्लॉक 4 में स्थित चीनी कॉन्सुलेट की छत पर पहुंच गए, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें अपनी गोली की निशाना बनाया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर बड़ा हादसा, सेल्फी के चक्कर में 2 युवकों की मौत

कॉन्सुलेट में घुसे आतंकी

आतंकी बंदूक और ग्रेनेड से लैस थे जो कि लगातार फायरिंग कर रहे थे. आतंकियों ने ग्रेनेड से भी हमला किया था. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 9:30 बजे कुछ आतंकी हाथों में हैंड ग्रेनेड और हथियार लेकर कॉन्सुलेट के पास फायरिंग करने लगे. आतंकी कॉन्सुलेट में घुसने की कोशिश में कामयाब रहे और बाद में छत से फायरिंग करने लगे.

भारत ने की निंदा

वहीं चीनी कॉन्सुलेट पर हुए हमले की भारत ने कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि भारत हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है. जारी बयान में कहा गया कि ‘किसी भी प्रकार के आतंकवाद को किसी भी हाल में न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता. इस जघन्य हमले के अपराधियों को शीघ्रता से न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए. ऐसे आतंकवादी हमले सभी तरह के आतंकवाद का मुकाबला करने के अंतरराष्ट्रीय समुदाय के संकल्प को मजबूत करते हैं.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles