पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ ने अपने मेकर्स समेत डिस्ट्रीब्यूटर्स और स्टार्स सभी की उम्मींदों पर पानी फेर दिया. इतना ही नहीं, फिल्म तो अपने मेकिंग चार्जेस तक की कमाई भी पूरी करके वापस नहीं दे पाई. वहीं अब तो हारकर करण जौहर ने ही फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को उनके घाटे की भरपाई करने का मन बना लिया है. क्या है आगे की जानकारी, आइए जानें यहां.
ऐसी मिली है जानकारी
गौरतलब है कि हाल ही में रिलीज हुई करण जौहर के ड्रीम प्रोजेक्ट की फिल्म ‘कलंक’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. पूरे 150 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म रिलीज होने के सात दिनों में भी सिर्फ 66 करोड़ रुपए की ही कमाई कर सकी. उम्मींदों के मुताबिक फिल्म को कम से कम 170-180 करोड़ का बिजनेस करना था, लेकिन वह ब्रेक इवेन से भी कोसों दूर रही.
करण ने किया है ये फैसला
इन्हीं सब कारणों के मद्देनजर फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी फॉक्स स्टार इंडिया को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. ट्रेड के गलियारों पर गौर करें तो मालूम पड़ा है कि करण ने इस तरह के नुकसान की भरपाई करने का पूरा मन बना लिया है. आपको बता दें कि फिल्म को भारत के अंदर 4000 स्क्रीन मिले थे. वहीं फिल्म के रिलीज़ होने के बाद उसकी लंबाई ने दर्शकों को बुरी तरह से बोर करके रख दिया. अब हालांकि फिल्म के को-प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी हैं, लेकिन उन्होंने किसी की भी भरपाई करने का कोई वादा नहीं किया और न ही तो इस बारे में कुछ कहा ही.