कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार- 10 नए मंत्री ने ली शपथ

कर्नाटक में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है।लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार की खास बात यह है कि इसमें सीपी योगेश्वर को मंत्री नहीं बनाया गया, जबकि बीएस येद्युरप्पा ने बीजेपी हाईकमान को योगेश्वर का नाम भेजा था।जिन विधायकों को आज मंत्री बनाया गया उनमें से अधिकतर कांग्रेस-जेडीएस छोड़कर बीजेपी में आए हैं।

श्री एसटी सोमशेखर(यशवंतपुर), श्री जरकीहोली रमेश लक्ष्मण राव(गोकक), श्री आनंद सिंह(विजयनगर), डॉ. के सुधाकर(चिक्कबल्लापुर), श्री एचए वासवराज, श्री अरावली हेब्बर शिवारम(येलापुर), श्री बीसी पाटिल(हिरेकरपुर), श्री के गोपालैया (महालक्ष्मी लेआउट), श्री नारायण गौड़ा(कृष्णाराजापेट) और श्री श्रीमंत बालासाहिब पाटिल (कागवाड) आज कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे.

 

कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार की कवायद पिछले कई दिनों से चल रही थी, लेकिन विवादों की वजह से लगातार टाली जा रही थी। पिछले दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह से कैबिनेट विस्तार को लेकर लंबी बातचीत भी की थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles