कर्नाटक LIVE: विधानसभा की कार्यवाही शुरू, स्पीकर ने बागी विधायकों को भेजा नोटिस

कर्नाटक सदन
कर्नाटक सदन

बसपा विधायक एन. महेश आज भी सदन में नहीं पहुंचे हैं। दरसल, बसपा प्रमुख मायावती ने अपने विधायक को कर्नाटक सरकार के हक में मतदान करने का आदेश दिया था, लेकिन अभी तक वह सदन में नहीं पहुंचे हैं। कुमारस्वामी सरकार के सामने पहले ही बहुमत जुटाने के लिए एक बड़ी चुनौती है, ऐसे में अब अगर वो नहीं आए तो ये मुश्किल और भी बढ़ सकती है।

कर्नाटक के स्पीकर के आर रमेश कुमार ने कहा, ‘मैं आज एक आदेश पारित करुंगा। मुझे आदेश पारित करने में देरी इसलिए हो गई क्योंकि मैं उच्चतम न्यायालय के आदेश की प्रतीक्षा कर रहा था। अपने भाषणों में आज इस बात को सुनिश्चित करें कि विधानसभा की गरिमा बनी रहे। ये समय काटने वाली रणनीति है। यह विधानसभा, अध्यक्ष की छवि और विधायकों के रूप में आपकी भी छवि को भी नुकसान पहुंचाता है।’

सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल किया सुनवाई से इनकार –

कर्नाटक की राजनीतिक तस्वीर आज साफ होने की उम्मीद है। अपेक्षा है कि विधानसभा में आज विश्वास मत पर वोटिंग होगी। सरकार के बागियों को मनाने के सभी प्रयास विफल हो गए हैं। इसी बीच दो बागी विधायकों को उच्चतम न्यायालय से झटका लगा है। अदालत ने दो निर्दलीय विधायकों की याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से मना कर दिया है। इन विधायकों ने अदालत से आज विधानसभा में विश्वास मत कराने का निर्देश देने के लिए याचिका दायर की थी। जिसपर अदालत ने तुरंत सुनवाई करने से मना कर दिया है।

स्पीकर ने बागी विधायकों को नोटिस भेजा-

कर्नाटक के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने बागी विधायकों को समन भेजकर उनसे 23 जुलाई को सुबह 11 बजे दफ्तर में मिलने को कहा है। गठबंधन नेताओं द्वारा अयोग्य ठहराए जाने (बागी विधायकों की) वाली याचिका पर नोटिस भेजा गया है।  स्पीकर केआर रमेश ने कहा है, ‘मुझे भरोसा है कि विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा आज पूरी हो जाएगी और सदन वोटिंग के लिए सहमत होगा। मैं अकेले इस पर फैसला नहीं कर सकता लेकिन मुझे विश्वास है कि सरकार वोटिंग आज कराने के अपने वादे को निभाएगी।’

बसपा विधायक कुमारस्वामी के पक्ष में करेंगे वोट?

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट में कहा कि कर्नाटक में बसपा के एकमात्र विधायक एन. महेश को कुमारस्वामी सरकार के पक्ष में वोट करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में सत्तापक्ष के विधायकों के इस्तीफे की वजह से उत्पन्न संकट के बीच कर्नाटक की कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार का भविष्य सोमवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण से तय होने की संभावना है।

अभी और विधायक देंगे इस्तीफा-

कर्नाटक विधानसभा में बोलते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि बीजेपी को स्वीकार कर लेना चाहिए कि इस सबके पीछे उन्ही का हांथ है। उन्हें ये भी स्वीकार करना चाहिए कि वह बागी विधायकों के संपर्क में हैं और ऑपरेशन लोटस चला रहे हैं।
फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा आज तक से बात करते हुए बाले कि अभी 2-3 विधायक और भी इस्तीफा देंगे और भाजपा ज्वाइन करेंगे।
Previous articleचंद्रयान-2 मिशन: चांद पर चला चंद्रयान-2, ISRO ने फिर रचा इतिहास
Next articleमां और पति के साथ सिगरेट का कश लगाते हुए नजर आईं प्रियंका, यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया