कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के नगला मिहुरी गांव में मंगलवार को आग लगने से एक नौ वर्षीय बच्चे की जलकर मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक भी झुलस गया है। यह जानकारी पुलिस के अधिकारी ने बुधवार को दी।
क्षेत्राधिकारी(सीओ) गावेन्द्र पाल गौतम के अनुसार, कासगंज जिले की पटियाली तहसील के गांव नगला मिहुरी में चिंगारी से झोपड़ियों में आग लग गई। इसमें नौ वर्षीय एक बच्चे की जलकर मौत हो गई। जबकि बचाव कार्य के दौरान युवक बबलू पुत्र पूरन निवासी नगला लोचन बदायूं जनपद झुलस गया। बबलू को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अयोध्या मुद्दे पर बोले सिब्बल- मोदी राम मंदिर पर गंभीर नहीं, केवल भावनाओं का दोहन कर रहे
उन्होंने बताया, “आग की चपेट में गांव के कई घर आ गए थे। सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस फोर्स गांव पहुंच गया था। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड में नुकसान का आकलन किया जा रहा है।”
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस अग्निकांड में 18 ग्रामीणों की झोपड़ियां जल गईं, जिसमें घरेलू सामान, कपड़े, जेवर, नकदी आदि जलकर राख हो गया। ग्रामीणों और अग्निशमन कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।