जम्मू-कश्मीर के बडगाम क्षेत्र में सेना और पुलिस बल के ज्वाइंट ऑपरेशन ने मंगलवार यानी आज दो आतंकवादियों को ढेर किया है। बताया जा रहा है कि, कुछ आतंकवादी मौके का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे । जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के विरुद्ध सेना का अभियान जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, बड़गांव के एक गांव में लगभग दो दिन से दहशतगर्दों के छुपे होने की जानकारी मिली थी। राजौरी की घटना के बाद से जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बेहद गंभीर हैं। उन्होंने अभी दो दिन पहले ही राजौरी आतंकवादी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी है। साथ ही कड़े निर्देश दिए हैं कि, दहशतगर्दों के साथ कोई रियायत न बरती जाए।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, सुरक्षाबलों और पुलिस की ज्वाइंट एरिया कंट्रोल पार्टी ने बडगाम इलाके में एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की। जिसके बाद दहशतगर्दों ने सेना और पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी है। जवाबी कार्यवाही में दो आतंकवादी मारे गए। हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है । बताया जा रहा है कि, आतंकियों की फायरिंग में दो स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर: बडगाम इलाके में गोलियों की आवाजें सुनाई देने के बाद पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी की। आतंकियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।
(तस्वीरें वर्तमान समयानुसार नहीं हैं।) pic.twitter.com/pg3xoxsC8a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2023
एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, ढेर हुए दोनों आतंकवादियों की शिनाख्त कर ली गई है। इनमें अरबाज मीर और शाहिद शेख शामिल है। दोनों पुलवामा के निवासी थे। और बैन आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से संबंधित थे। हालिया एनकाउंटर में दोनों आतंकी फरार हो गए थे।