नोएडा: ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी से लापता हुए छात्र एहतेशाम बिलाल का पता पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगा रही है, लेकिन शुक्रवार को एहतेशाम ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर’ आतंकी संगठन के आतंकी के रुप में दिखा. दरअसल, एहतेशाम सोशल मीडिया पर एसाल्ट राफल थामे आईएसजेके नाम के आतंकी संगठन के आतंकी के रुप में देखा गया. हालांकि, अभी पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने से पहले कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा.
पिछले साल इस संगठन से जुड़े 5 आतंकियों को किया था ढेर
बात इस आतंकी संगठन आईएसजेके की करें तो ये संगठन आइएस का अनुषांगिक संगठन माना जाता है. पिछले साल इस संगठन से जुड़े 5 आतंकियों को मार गिराया था. एहतेशाम की सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही है, उसमें से एक में वो एहतेशाम एसाल्ट राइफल और दूसरी तस्वीर में आईएसजेके के कलमा लिखे बैनर के साथ है. गौरतलब, है कि एहतेशाम खानयार श्रीनगर का रहने वाला है और 4 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी परिसर और हॉस्टल में छात्रों के साथ उसकी मारपीट हुई, जिसमें वो जख्मी हुआ था.
दिल्ली से हुआ था लापता
वहीं इसके बाद दिल्ली से रविवार के दिन वो लापता हो गया था और उसके पिता ने नोएडा के अलावा खानयार पुलिस स्टेशन में एहतेशाम के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. एहतेशाम पर पत्थरबाजी के कई मामले दर्ज रहे हैं. वहीं दो दिन पहले पुलिस ने जानकारी दी कि रविवार को उसके मोबाइल फोन की लोकेशन दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और उसके बाद उत्तरी कश्मीर में सोपोर में थी, लेकिन एहतेशाम के परिजनों से ये मानने से इंकार कर दिया.
पोस्ट में किया गया ये दावा
वहीं शुक्रवार को एहतेशाम की तथाकथित तस्वीरों को न सिर्फ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. बल्कि पोस्ट में ये दावा किया गया कि वो घाटी में आतंकवादी समूह में शामिल हो चुका है. हालांकि, पुलिस जांच से पहले इस मामले पर कुछ भी नहीं बोल रही है.