Birthday special- बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को कविता कृष्णामूर्ति दे चुकी हैं अपनी आवाज
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कई कलाकार, संगीतकार, लेखक, और निर्देशक, निर्माता मौजूद हैं. जिनके हुनर का हर कोई दीवाना है, लेकिन हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे तमाम सिंगर भी मौजूद हैं जिन्होंने अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाया है.
इंडस्ट्री में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के साथ-साथ सोनू निगम, श्रेया घोषाल, जैसे शानदार सिंगर मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर कविता कृष्णामूर्ति के बारे में.
बताते चलें कि आज कविता कृष्णामूर्ति अपना 61 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इन्होंने हिन्दी फिल्मों में 15 हजार से अधिक गानों से अभिनेत्रियों को अपनी खूबसूरत आवाज दी है. हिन्दी सिनेमा की खूबसूरत आवाज रखने वाली सिंगर कविता कृष्णामूर्ति का जन्म 25 जनवरी 1958 दिल्ली में हुआ. इन्होंने 9 साल की उम्र में ही लता मंगेशकर के साथ बांग्ला में गीत गाकर लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया था.
कविता फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े संगीतकारों के साथ काम कर चुकी हैं. जिनमें लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, बप्पी लाहिरी, समीर, जावेद अख्तर जैसे और भी कई बड़े संगीतकारों के नाम शामिल हैं. बता दें कि कविता ने सन 1999 में डॉ. एल. सुब्रमण्यम से शादी की. लेकिन इनकी कोई संतान नहीं है, आपको बता दें कि इनके पति डॉ. एल. सुब्रमण्यम के पहली शादी से चार बच्चे हैं. ये अपने पति के साथ ‘सुब्रह्मण्यम एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स’ के नाम से एक संगीत संस्थान भी चलाती हैं. साथ ही कविता अपना एप भी लॉन्च कर चुकी हैं. जिसे एप्पल या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.