केदारनाथ धाम के कपाट खुले, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है बाबा का धाम

केदारनाथ धाम के कपाट खुले, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है बाबा का धाम
खुशखबर। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। मंगलवार को सुबह 6.20 मिनट पर कपाट खुला। केदारनाथ धाम कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर केदारनाथ मंदिर को 35 कुंतल फूलों से सजाया गया है। करीब आठ हजार श्रद्धालु कपाटोद्घाटन की पावन बेला के साक्षी बने।

धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची। अब बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू हो गई है।
चारधाम यात्रा 2022:केदारनाथ धाम के कपाट खुले, पीएम मोदी के नाम से की गई पहली पूजा, सीएम धामी ने लिया आशीर्वाद - Kedarnath Dham Doors Opened, Cm Pushkar Singh Dhami, First ...
अक्षय तृतीया के अवसर वैदिक मंत्रोच्चारण पूजा-अर्चना के बाद सर्वथा सिद्धि योग में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ गंगोत्री धाम के कपाट 12.35 और यमुनोत्री धाम के कपाट 12.41 पर खोले गए। इसके साथ ही चार धाम की यात्रा का शुभारंभ हो गया। गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से विशेष पूजा अर्चना की गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंगोत्री धाम के कपाटोद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।
चारधाम यात्रा 2023 के लिए मंगलवार को 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। मंगलवार सुबह 6.20 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चार व परंपरा अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट खोले गये। आर्मी बैंड की धुनों के साथ केदारधाम में हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। इस दौरान सीएम धामी केदारधाम में मौजूद रहे।
Kedarnath Dham: मंगलवार सुबह खुले केदारनाथ धाम के कपाट हजारों तीर्थयात्री पहुंचे - Kedarnath Dham: Portals of Kedarnath Dham open thousands of pilgrims arrived
इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। केदारनाथ कपाट खुलने के बाद धाम में मौजूद श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आये। सभी ने बाबा केदार से आशीर्वाद मांगा। कपाट खुलने से पहले केदारनाथ धाम को 23 कुंतल फूलों से सजाया गया।
इस साल केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मौसम की दुश्वारियों के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम में अभी भी बर्फबारी हो रही है। इस कारण मुश्किलें बढ़ रही है। मौसम विभाग ने भी आने वाले कुछ दिनों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की।
Kedarnath:खुले केदारनाथ धाम के कपाट, पावन अवसर के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा - Chardham Yatra 2023 Kedarnath Dham Portals Open Today For ...
केदारनाथ में श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल रिलीफ पोस्ट तैयार की गई है। यात्रा मार्गों पर 130 डॉक्टरों की तैनाती है। डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं भी भी उचित प्रबंध किया गया है। हेल्थ एटीएम भी यात्रियों के लिए लगाए गए हैं।

बता दें मौसम विभाग द्वारा 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने की वजह से राज्य सरकार ने रविवार को केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 तारीख तक के लिए बंद कर दिया. जबकि ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग सहित कई जगहों पर यात्रियों को फिलहाल वहीं ठहरने को कहा जा रहा है.

Previous articleपाकिस्तान में बड़ा आत्मघाती हमला, 12 पुलिसकर्मियों की मौत, 57 लोग घायल
Next articleनोटिस खत्म हो गई लेकिन गुड्डू मुस्लिम के घर पर नहीं चला बुलडोजर, PDA पर उठ रहे सवाल