Friday, April 4, 2025

उत्तराखंड के केदारनाथ में 9 फीट तक जमी बर्फ, दिल्ली में भी देखने को मिला असर

इस बार कड़ाके की ठंड लोगों की कठिनाईयों का कारण बन गई है. जहां एकतरफ बर्फबारी देखने में अच्छी लगती है वहीं स्थानीय लोगों को इसके कारण मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है. इस वक्त उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण चारों तरफ सफेद चादर ही दिखाई दे रही हैं. बर्फबारी के कारण सड़कें तक जाम हो चुकी हैं.

केदारनाथ में 9 फीट तक जमी बर्फ

आपको बता दें कि इस समय उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ में करीब 9 फीट तक बर्फ ने सब कुछ ढक लिया है. यहां का तापमान करीब मानइस 15 डिग्री बताया जा रहा है और इसी ठंडे तापमान में लोगों के यहां गणतंत्र दिवस मनाया. हर डगह सिर्फ बर्फ की मोटी परतें दिखाई दे रही हैं.

केदारनाथ में खाली पड़ी धर्मशालाओं में भी बर्फ ने अपना डेरा जमाना शुरु कर दिया है. पूरे केदारनाथ के रास्ते पर बर्फ बिछी हुई है. दिलचस्प बात ये हैं इतने कम तापमान और बर्फबारी के बीच पर लोगों का हौंसला कमाल का है. यहां गणतंत्र द‍िवस, केदारनाथ मंदिर के बाहर लोगों ने झंडा फहराकर हर्षोल्लास से मनाया. उत्तराखंड के चमोली में बर्फबारी हो रही है.

ये भी पढ़ें- उत्तरप्रदेश- एयरफोर्स का फाइटर प्लेन जगुआर हुआ क्रैश, हादसे में पायलट सुरक्षित

हिमाचल प्रदेश

उत्तराखंड के साथ साथ पहाड़ी इलाके हिमाचल प्रदेश में भी बर्फ गिर रही है. शिमला के कुफरी में इस भारी बर्फबारी से नेशनल हाइवे 5 पूरी तरीके से जाम हो चुका है. वहीं, हिमाचल के मंडी जिले में बर्फबारी ने लोगों के जीवन को कठिनाइयों से भर दिया है. ठंड से बीमार लोग डोली के सहारे बर्फ पर चलते हुए अस्पताल जाने को मजबूर हैं. शिमला, मंडी के अलावा ह‍िमाचल प्रदेश में कुल्लू ज‍िले की शांगर वैली में हर तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई दिखाई दे रही हैं.

दिल्ली पर असर

पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी का असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. 2-3 दिन पहले थोड़े सामान्य हुए तापमान में एक बार फिर से गिरावट आ गई है. दिल्ली की इस कड़ाके की ठंड और ठंडी हवाओं ने दिल्लीवासियों के जनजवीन को असामान्य बना दिया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles