Tuesday, April 1, 2025

बिहार में दलित युवती की मौत के बाद भड़क उठा कैमूर, जख्मी हुए डीएसपी

बिहार के कैमूर में दलित युवती की मौत के बाद लगातार मामला गर्माया हुआ है. आक्रोशित भीड़ ने शुक्रवार सुबह रामगढ़ थाने पर हमला किया और थाने को जलाने का प्रयास किया. गुस्से में लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है और लगातार पथराव किया जा रहा है. इतना ही नहीं आक्रोशित लोग थाने में खड़ी कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर चुके हैं. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने कई राउंड फायरिंग भी की.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार से RSS नाराज, भैयाजी जोशी बोले- 2025 में बनेगा राम मंदिर

गौरतलब है कि ये मामला रामगढ़ के बरौडा गांव का है, जहां 2 दिन पहले एक दलित युवती की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने इसे बलात्कार के बाद हत्या करार दिया है. लेकिन पुलिस ने अपने हिसाब से मामला दर्ज कर जांच शुरु की दी. शुक्रवार तक किसी भी आरोपी के न पकड़े जाने से ग्राणीम भड़क गए और इलाके में जमकर बवाल काटा. उन्होंने युवती के शव को रखकर आरोपी को पकड़ने की मांग की और पथराव के साथ आगजनी भी की. साथ ही पूरी सड़क पर जाम लगा दिया. ग्रामीण डीएम और एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं.

डीएसपी रघुनाथ सिंह हुए घायल

ग्रामीण लगातार मांग कर रहे हैं पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए और परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए. मांग न मानने के कारण पुलिसवालों पर हमला भी किया गया, हालात को बेकाबू होते देखकर आसपास के 11 थानों की फोर्स को बुलाया गया है. हिंसा में मोहनिया के डीएसपी रघुनाथ सिंह घायल भी हुए हैं, फिलहाल पुलिस हालात पर काबू करने की कोशिश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Birthday special- आखिर कैसे एक अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में पड़ गई थी मोनिका बेदी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles