मोदी सरकार से RSS नाराज, भैयाजी जोशी बोले- 2025 में बनेगा राम मंदिर

केंद्र की मोदी सरकार पर RSS ने दो मुद्दों को लेकर हमला बोल दिया है. जहां एक तरफ राम मंदिर मामले पर संघ ने केंद्र के टालमटोल रवैये पर सवाल खड़े कर दिए, तो वहीं बॉर्डर पर लगातार शहीद हो रहे जवानों को लेकर भी मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने गढ़ नागपुर से मोदी सरकार पर हमला बोला. वहीं संघ के सर-कार्यवाह भैयाजी जोशी ने प्रयागराज से मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया.

2025 में राम मंदिर बनेगा

राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ न होने के कारण संघ और तमाम हिंदू संगठन मोदी सरकार से नाराज है. हालांकि, ये पहला मौका नहीं जब संघ नाराज हुआ हो. इससे पहले भी संघ की नाराजगी देखी जा चुकी है. भैयाजी जोशी ने प्रयागराज में कुंभ मेले में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा कि राम मंदिर 2025 में बनेगा तभी देश की विकास की गति भी तेज होगी.

ये भी पढ़ें: इस बार जेटली की पोटली में क्या…अंतरिम बजट या पूर्णकालिक बजट?

वहीं जब राम मंदिर मामला सुप्रीम कोर्ट में है और 29 जनवरी को नई बैंच सुनवाई करने वाली है. वहीं खुद पीएम मोदी कह चुके हैं कि राम मंदिर निर्माण उनकी सरकार की प्रतिबद्धता है, लेकिन इस पर वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे. ऐसे में इस वक्त पर संघ का ये बयान कि राम मंदिर 2019 या 2024 से पहले नहीं बल्कि 2025 में बनेगा थोड़ा हैरान करने वाला है.

मोहन भागवत ने भी मोदी सरकार को घेरा

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने मोदी सरकार की नाकामी गिनाई और कहा कि सरकार को बॉर्डर की सुरश्रा इजराइल से सीखनी चाहिए. ऐसे में जहां मोदी सरकार के साथ संघ हमेशा खड़ा नजर आता था, तो वहीं ये पहला मौका है जब इस तरह से संघ ने दो मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा हो.

Previous articleIND vs AUS: इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर विराट सेना
Next articleलद्दाख के खारदुंगला में बर्फीला तूफान, 10 लोग लापता