केरल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पांच नेताओं को संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार यानी आज यह जानकारी साझा की। सूत्रों की माने तो पांच आरएसएस के नेताओं के नाम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( PFI) के निशाने पर थे। एनआईए ने इस्लामिक आर्गनाइजेशन पर बीते कुछ दिन पहले हुई कार्रवाई के दौरान इस संबंध में दस्तावेज भी जप्त किए थे।
Centre accords Y category security cover to five RSS leaders in Kerala in view of possible threats to them: Official sources
— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2022
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय जांच और खुफिया एजेंसियों द्वारा गृह मंत्रालय को दी गई जानकारी और सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पांच नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा कवर की सबसे छोटी कैटगरी वाई- दी गई है। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की वीआईपी सिक्योर्टी ब्रांच को यह काम सौंपने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने कहा कि हर सिक्योर्टी प्राप्त व्यक्ति को कवर के हिस्से के रूप में करीब दो से तीन आर्म्ड कमांडो प्रदान किए जाएंगे।