एक और खालिस्तानी गैंगस्टर की कनाडा में हत्या, NIA की वॉन्टेड लिस्ट में था शामिल

एक और खालिस्तानी गैंगस्टर की कनाडा में हत्या, NIA की वॉन्टेड लिस्ट में था शामिल

कनाडा (Canada) में कुछ महीने पहले खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला अभी तूल पकड़ रहा है। इसी बीच कनाडा में एक और खालिस्तान समर्थक की हत्या हो गई है। बुधवार की रात को पंजाब से भागे खालिस्तानी गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके (Sukhdool Singh aka Sukha Duneke) की हत्या कर दी गई है। रात के समय सुक्खा को हमलावरों ने निशाना बनाया और 15 गोलियाँ मारकर मौत के घाट उतार दिया।

खालिस्तानी गैंगस्टर सुक्खा भारतीय एजेंसी NIA की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था। सुक्खा टेगरी A का गैंगस्टर था और खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ़ अर्श डाला का राइट हैंड/खास आदमी था। सुक्खा अर्श डाला के लिए कनाडा में तो काम करता था ही, साथ ही कनाडा में बैठकर भारत में अपने आदमियों के ज़रिए वसूली और दूसरों को धमकाने का काम भी करता था।
जानकरी के अनुसार सुक्खा की हत्या दो गैंग की आपसी लड़ाई में हुई। सुक्खा की हत्या कनाडा के विनिपेग शहर में हुई। सुक्खा की हत्या करने वालों की अभी पहचान नहीं हुई है।
Previous articleलोकसभा में 454/2 की बहुमत से पास हुआ नारी शक्ति वंदन बिल
Next articleएक्टर प्रकाश राज को मिली जान से मारने की धमकी, सनातन धर्म को लेकर कही थी ये बात