लोकसभा में 454/2 की बहुमत से पास हुआ नारी शक्ति वंदन बिल

लोकसभा में 454/2 की बहुमत से पास हुआ नारी शक्ति वंदन बिल, आज राज्यसभा में होगी चर्चा
केंद्र सरकार द्वारा विधायिका में महिलाओं के आरक्षण के लिए लाए गए बिल आज दिन भर के बहस के बाद 454/2 के बहुमत से पास हो गया। इस बिल के समर्थन में जहां 454 वोट पड़े। वहीं विरोध में मात्र 2 लोगों ने वोट दिया। बता दें कि बिल पर पर्ची से वोटिंग हुआ। बता दें कि बहुमत तके लिए सरकार को 304 वोटों की जरूरत थी
महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंच गए हैं। बता दें कि सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विधायिका में महिला आरक्षण बिल लाकर बड़ा दांव चला है। 19 सितंबर को लोकसभा में बिल पेश होने के बाद आज इस मुद्दे पर संसद में जमकर बहस हुई। इसके बाद अब वोटिंग हुआ।
बता दें कि लोकसभा में दिन भर हुई बहस के बाद अब वोटिंग हो रहा है। स्पीकर ओम बिड़ला विपक्ष के कहने पर पर्ची से वोटिंग करा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले जितनी भी वोटिंग हुई है वो सभी इलेक्ट्रॉनिक मशीन से हुई है। काफी लंबे समय बाद पर्ची से वोटिंग हो रहा है।
लोकसभा में ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ को लेकर हुई चर्चा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रायबरेली सांसद और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी सहित 60 सदस्यों ने हिस्सा लिया। विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने रानी दुर्गावती, रानी चेन्नम्मा, रानी अहिल्याबाई, रानी लक्ष्मी जैसी असंख्य वीरांगनाओं का उल्लेख किया।
Previous articleरेल हादसे के शिकार यात्रियों को देगा 10 गुना ज्यादा मुआवजा, जानिए अब मिलेंगे इतने रुपए
Next articleएक और खालिस्तानी गैंगस्टर की कनाडा में हत्या, NIA की वॉन्टेड लिस्ट में था शामिल