बरेली : शहर के लोकप्रिय व्यावसायी बंधु प्रवीण खंडेलवाल और नवीन खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री की अपील पर कोरोना के खिलाफ जंग में भरपूर योगदान दिया है। बीते दिनों प्रवीण खंडेलवाल ने प्रशासन के माध्यम से 45 लाख रुपये मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कोष में दान किये। इसकी जानकारी खुद जिलाधिकारी नितीश कुमार ने ट्वीट करके दी और इस आर्थिक मदद के लिए आभार जताया।
श्री खंडेलवाल ने देवेश फूड्स एंड एग्रो प्रोडक्ट्स की तरफ से मुख्यमंत्री डिस्ट्रेस रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये के अंशदान का चेक जिलाधिकारी को सौंपा। वहीं इंटरलिंक्स फूड्स की तरफ से बरेली कल्याण कोष में दस लाख रुपये का अंशदान किया तो प्रधानमंत्री के पीएम केयर्स फंड में भी दस लाख रुपये दान का चेक श्री खंडेलवाल ने जिलाधिकारी को सौंपा। कोरोना महामारी से युद्ध में कर्तव्य निर्वहन सिर्फ आर्थिक अंशदान तक सीमित नहीं है।
खंडेलवाल बंधुओं के स्वर्गीय पिता की स्मृति में बने राधेश्याम ट्रस्ट के जरिये बरेली में जरूरतमंदों को अन्न व भोजन वितरण निरंतर जारी है तो मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए पीपीई किट्स व अन्य सामान भी ट्रस्ट के जरिये मुहैया करवाया गया है। उल्लेखीय है कि देवेश फूड्स का कारोबार देश भर में फैला हुआ है। लोक कल्याणके कार्यों में खंडेलवाल परिवार की तरफ से खुले हाथों मदद हमेशा से की गयी है।