नई Kia Seltos भारत में हुई लॉन्च, कीमत केवल इतने लाख रुपये से शुरू

2023 Kia Seltos Facelift को भारत में पेश किया गया था, लेकिन उस समय इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन आज यानी 21 जुलाई को Kia ने नई Seltos को लॉन्च करते हुए इसकी कीमतों का ऐलान भी कर दिया है। नई Seltos की एक्स-शो रूम कीमत 10,89,999 रुपये से लेकर 19,99,900 रुपये तक जाती है। इस नए मॉडल में 32 सेफ्टी फीचर्स का साथ मिलेगा और साथ ही कई अच्छे फीचर्स के साथ अब यह काफी एडवांस्ड SUV बन गई है।  आइये जानते इस नए मॉडल से जुड़ी तमाम बड़ी बातें, और अगर आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लाइट फायदेमंद साबित हो सकती है।

नई Seltos Facelift को ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर से लैस किय है। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ,डुअल जोन ऑटोमैटिक एसी और 10.25 इंच का एक सीमलेस डुअल डिस्प्ले दिया है जोकि कई फीचर्स से लैस है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल पर एक फुली डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।इसके अलावा इसमें 18 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गये हैं। इसके अलावा गाड़ी में पावर-एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीटें, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग विथ LED साउंड मोड लाइट, एयर प्यूरिफायर और बेहतर साउंड के लिए 8-स्पीस्पीकर्स वाला प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम दिया है।

नई किया सेल्टोस फेसलिफ्ट में तीन इंजन और पांच ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक नया 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160 PS की पावर और 253 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT  ऑप्शन से लैस है।
इसके अलावा इसमें दूसरा 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर एडवांस्ड स्मार्टस्ट्रीम नॉर्मल पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 115 PS की पावर और 144 NM का टॉर्क देता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल (6MT) और IVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
जबकि इसका तीसरा इंजन इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर का एक 4 सिलेंडर रिफाइंड CRDi VGT डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। ये इंजन 116 PS की पावर और 250 NM का टॉर्क देता है। इसे 6iMT और 6AT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट और हिल-डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles