उत्तराखंड: चमोली में एनएच-109 का एक हिस्सा बहा, दोनों तरफ लगा लंबा जाम

उत्तराखंड: चमोली में एनएच-109 का एक हिस्सा बहा, दोनों तरफ लगा लंबा जाम

मैदान से लेकर पहाड़ों तक भारी बारिश का कहर जारी है। बारिशा ने हिमालच प्रदेश और उत्तराखंड में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। उत्तराखंड के चमोली में रातभर से जमकर बारिश हो रही है। चमोली पुलिस के अनुसार भारी बारिश के कारण गैरसैंण-कर्णप्रयाग एनएच 109 का एक हिस्सा बह गया है। गैरसैंण से कर्णप्रयाग और नैनीताल जाने वाले लोग सड़क के दोनों तरफ फंसे हुए हैं।

यह स्थिति गैरसैन से कर्णप्रयाग और नैनीताल की यात्रा करने वाले यात्रीयों के लिए संकटपूर्ण है। यात्री रास्ते के दोनों तरफ फंस गए हैं और उन्हें आगे की यात्रा के लिए अन्य मार्ग ढूंढने की आवश्यकता हो सकती है।

प्रशासन को इस मामले की सूचना मिलते ही उद्धार और निवारण कार्य शुरू कर दिया गया है। लोगों को यात्रा के लिए सुरक्षित और स्थायी मार्ग प्रदान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Previous articleCM शिवराजसिंह के हेलीकॉप्टर के पास गिरी बिजली, बाल बाल बचे
Next articleनई Kia Seltos भारत में हुई लॉन्च, कीमत केवल इतने लाख रुपये से शुरू