किम के राइट हैंड पहुंचे अमेरिका, ट्रंप-किम की हो सकती है दुबारा मुलाकात

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शिखर सम्मेलन में जल्द हीं दुबारा मुलाकात कर सकते हैं. उनकी इस मुलाकात को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. किम योंग चोल जो कि किम का राइट हैंड माने जाते हैं वो गुरुवार को अमेरिका पहुंच गये हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया के शीर्ष जनरल किम योंग चोल वॉशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं.

मालूम हो कि अमेरिका और उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण और वर्षों से चली आ रही शत्रुता को खत्म करने के लिए नए सम्मेलन की तैयारी में जुटे हुए हैं. ऐसे में किम इस अमेरिकी दौरे को भी ट्रंप और किम के बीच होने वाली दूसरे शिखर सम्मेलन की तैयारी की प्रकिया का हिस्सा माना जा रहा है.

बता दें कि दो महीने पहले ही दोनों देशों के वार्ताकारों को बीच होने वाली बातचीत रद्द हो गई थी.

दरअसल, उत्तर कोरिया के वार्ताकार योंग ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ न्यूयॉर्क में होने वाली बातचीत को स्थगित कर दिया था. यही कारण है कि अब प्रशासन सतर्क है और वर्तमान दौरे की जानकारी समय से पहले बाहर नहीं आ पाई है. एक अमेरिकी सूत्र ने बताया, ‘पोम्पिओ शुक्रवार को वॉशिंगटन में भोजन पर किम का स्वागत करेंगे और उसके बाद दोनों व्हाइट हाउस रवाना होंगे.

दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर बाजार गर्म है. हालांकि, साल की शुरुआत में ही किम ने अपना तेवर दिखाते हुए अमेरिका को दो टूक जवाब दिया था कि वह बातचीत के लिए तैयार है लेकिन उन्हें अपना रुख बदलना होगा.

किम ने कहा था, ‘वह 2019 में भी अमेरिका के साथ एक समिट करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वह किसी दबाव में हैं. उन्होंने कहा, ‘अमेरिका को हम पर दबाव बनाने वाले रुख में बदलाव करने की जरूरत है. कई तरह के सेंक्शन और दबाव बनाकर अमेरिका को नॉर्थ कोरिया के संयम का टेस्ट नहीं लेना चाहिए.

Previous articleबंगाल मेगा शो : BJP सत्ता में आई तो समझो देश गया- ममता बनर्जी
Next articleभारत में गठबंधन की राजनीति, कितनी सफल और असफल, जानें गठबंधन की कहानी