बंगाल मेगा शो : BJP सत्ता में आई तो समझो देश गया- ममता बनर्जी

live updates 

हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई से मिलकर बना हिंदुस्तान‌ः ममता

बंगाल में हिंसा-फसाद कराना चाहती है बीजेपी-ममता बनर्जी

बीजेपी सरकार बदलने का वक्त आ गयाः ममता

जितनी अच्छी बात कर ले अब बीजेपी के अच्छे दिन आने वाले नहीं हैं – ममता बनर्जी

मोदी जी का एक्सपायरी डेटः ममता बनर्जी

चौकीदार जान लें कि थानेदार देश की जनताः तेजस्वी यादव

मतभेद हो लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिएः सिन्हा

फिर से शुरू होगा वादों का दौरः शत्रुघ्न सिन्हा

पहले खुद विरोध किया लेकिन बाद में लगा दिया GST: शत्रुघ्न सिन्हा

नोटबंदी का फैसला पार्टी का नहींः शत्रुघ्न सिन्हा

अगर सच कहना बगावत है तो समझो मैं भी बागी हूं- शत्रुघ्न सिन्हा

मोदी सरकार ने नौकरी तो दी नहीं, जो थी वो भी छीन ली- खड़गे

हम यहां किसी पद की अपेक्षा के लिए यहां नहीं आए: शरद पवार

2019 में हमें एक नया PM मिलेगा: नायडू

भारत के खिलाफ जो काम PAK नहीं कर सका वो मोदी ने 5 साल में कर दिया- केजरीवाल

 कश्मीर के लिए बीजेपी जिम्मेदार- फारुक अब्दुल्ला

जनता की यही पुकार अब नहीं चाहिए मोदी सरकार- सिंघवी

विश्व का सबसे बड़ा अनैतिक गठबंधन बीजेपी ने कश्मीर में किया था- सिंघवी

कश्मीर के लिए बीजेपी जिम्मेदार- फारुक अब्दुल्ला

फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि देश में लोगों को बांटने का काम हो रहा है. हिन्दू-मुसलमानों को बांटने का काम किया जा रहा है. पूरे देश में आग लगी हुई है. इसे रोकने के लिए हमें कुर्बानी देनी होगी. इस कुर्बानी के लिए लोगों से पहले नेताओं को आगे आना होगा. आज जम्मू कश्मीर जिस हालत में है उसकी जिम्मेदार भी बीजेपी है.

राफेल की जगह बोफोर्स बोल गए शरद यादव

2019 में केंद्र की सरकार बंगाल की खाड़ी बहाने का काम करेंगी. देश की आजादी खतरे में है. व्यापार और किसान खतरे में हैं. सभी पार्टी के नेताओं को गोलबंद होना पड़ेगा. जनता भी फूट डालने वाले लोगों को हराने का काम करे यह अपील है. अपने भाषण के दौरान शरद यादव ने घोटाले की बात करते हुए गलती से राफेल की जगह बोफोर्स कह दिया हालांकि उन्होंने बाद में इस पर माफी मांगते हुए कहा कि बोफोर्स नहीं राफेल घोटाले की बात कर रहा था. बाद में ममता ने उनकी बात को दोहराया.

आज तक नहीं हुआ राफेल जैसा घोटाला

Mamata anti BJP rally के मंच से अरुण शौरी ने कहा कि राफेल जैसा घोटाला किसी सरकार में नहीं हुआ. ऐसी झूठ बोलने वाली सरकार कभी नहीं आई. गुजरात में विपक्ष एक होकर लड़ता तो बीजेपी सत्ता में नहीं आती. विपक्ष एकजूट होकर ही मोदी को हटा सकता है. सत्ता से मोदी को हटाने के लिए विपक्ष को एकजूट होकर अर्जुन बनना पड़ेगा. इस सरकार ने हर संस्था को बर्बाद करने की जिद पकड़ रखी है. मोदी शाह से लोगों को विश्वास उठ गया है. मोदी समझ गए हैं कि सत्ता से उनकी पकड़ हिल गई है.

जनता की यही पुकार अब नहीं चाहिए मोदी सरकार- सिंघवी

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज 22 पार्टियों का इंद्रधनुष बना है. रंग अलग होते हुए भी विपक्ष एक इंद्रधनुष है. उन्होंने नारा लगाते हुए कहा कि जनता की यही पुकार अब नहीं चाहिए मोदी सरकार. मुझे खुशी है कि कोलकाता में भाजपा की रथयात्रा को अनुमति नहीं मिली. क्योंकि इसमें संदेह था कि इसमें जानमाल का नुकसान हो सकता था. केंद्र की मंशा बांटने की रही है. उन्होंने कहा कि वोट विभाजन का सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को मिलता है इसलिए यह जरूरी है कि इस मंच पर मौजूद नेताओं को वोट विभाजन को रोकना होगा. इसका परिणाम आप पहले देख चुके हैं, चाहे वो गोरखपुर हो या फिर फूलपुर हो. केंद्र सरकार के नेता समय-समय पर विपक्ष और गठबंधन पर अपशब्दों से हमले करते रहते हैं. लेकिन विश्व का सबसे ज्यादा और बड़ा अनैतिक गठबंधन बीजेपी ने कश्मीर में किया था.

फारुक अब्दुल्ला का भाजपा पर निशाना

ममता की महारैली में पहुंचे फारुक अब्दुल्ला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा विपक्ष एक है. वामदल के लिए उन्होंने कहा कि जो दल रैली में नहीं पहुंचे वो भी हमारे साथ है. जब उनसे पीएम पद के चेहरे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देश में पीएम पद के लिए काबिल चेहरों की कमी नहीं है. समय आने पर पीएम पद के लिए फैसला लेंगे

ये सभी पिटे हुए पहलवान: नकवी

Mamata anti BJP rally को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ये सब थके हुए पिटे हुए पहलवान हैं जो अखाड़े में जाकर फिर अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. पहला गठबंधन (कर्नाटक में) ही इस हाल में है तो आगे क्या होगा.

 

Previous articleKumbh History: कभी फायदे का सौदा हुआ करता था कुंभ का मेला
Next articleकिम के राइट हैंड पहुंचे अमेरिका, ट्रंप-किम की हो सकती है दुबारा मुलाकात