Birthday special- देश को पहला विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव के बारे में जानें कुछ खास बातें
आज कपिल देव का जन्मदिन है. कपिल का जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था और आज उनका 60वां जन्मदिन है. यूं तो कपिल देव के करिश्मे की कई दास्तान हैं. लेकिन आज हम आपको उनकी जिदंगी से जुड़ी कुछ खास बताने जा रहे हैं.
जानें कपिल से जुड़ी कुछ खास बातें
-
कपिल देव का पूरा नाम कपिलदेव रामलाल निखंज है.
-
इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1975 में की थी और तीन साल के बाद वो भारतीय टीम में शामिल हो गए थे.
-
कपिल ने अपने क्रिकेट करियर में 5000 से अधिक रन बनाए और 432 विकेट लिए.
-
कपिल अपने क्रिकेट करियर के दौरान एक बेहतरीन फिटनेस बरकरार रखने वाले खिलाड़ी रहे.
-
भारत में फास्ट बोलिंग को पहचान क्रिकेटर कपिल देव ने ही दिलाई थी.
-
1983 में टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप जीता.
-
कपिल देव ने रोमी से शादी की थी. उनकी रोमी से मुलाकात एक फ्रेंड के जरिए हुई थी. वे रोमी को एक साल तक प्रपोज नहीं कर पाए थे. बाद में दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर कपिल ने रोमी को प्रपोज किया.
-
1999 में कपिल देव ने टीम इंडिया के कोच पद की कमान भी संभाली थी और 2000 तक इस पद पर रहे.
-
वर्ष 2002 में वह सुनील गावसकर और सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ भारत के क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी बने थे.