दिलीप घोष ने दी ममता बनर्जी के सीएम वाले बयान पर सफाई, कहा-हंसी मजाक में बोला था

शनिवार को ममता बनर्जी के जन्मदिन पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बनर्जी को शुभकामनाएं दी थी. और कहा था कि दीदी के प्रधानमंत्री बनने के चांस सबसे ज्यादा हैं. लेकिन दिलीप अब इसी बयान से पलटते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिलीप ने सफाई देते हुए इस बयान को मात्र एक हंसी-मजाक बताया है.

हंसी मजाक में लें बनर्जी

दिलीप ने रविवार को कहा कि ममता बनर्जी का पीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होने वाला लेकिन राजनीति में सबकुछ मुमकिन है. ममता बनर्जी का यह कोरा सपना है क्योंकि टीएमसी का बंगाल के बाहर कोई अस्तित्व नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे से एक सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में मैंने कहा कि ममता बनर्जी अगर पीएम बनती हैं तो मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं लेकिन ऐसी कोई संभावना नहीं है. इसीलिए मेरी इस बात को हंसी-मजाक में लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का परिवार घोटालेबाज है, मोदी के कुर्ते पर घोटाले का कोई दाग नहीं : अमित शाह

बता दें कि दिलीप घोष ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा था कि, “मैं सीएम को बधाई देना चाहूंगा. मैं उनके स्वास्थ्य और कामयाबी की कामना करता हूं. क्योंकि हमारे राज्य की कामयाबी उनके कामयाबी पर निर्भर करती है. हम सभी चाहते हैं कि वो स्वस्थ्य रहें ताकि वो ठीक से काम कर सकें. उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल से अगर किसी के पीएम बनने का चांस हैं तो वो सिर्फ ममता बनर्जी हैं”.

टीएमसी सांसद का बयान

घोष के बयान के बाद टीएमसी के सांसद इदरिस अली ने कहा कि अगर दिलीप घोष ने दिल से ऐसा बयान दिया है. तो उनको बधाई लेकिन अगर घोष मजाक कर रहे हैं कि तो उन्हें भूलना नहीं चाहिए कि वे जो चाहते हैं, उसके बारे में कोई कुछ नहीं सोचेगा. इसके अलावा इदरिस अली ने कहा कि घोष हमेशा ही वाहियात बातें करते हैं, लेकिन देश चाहता है कि उन्हें ऐसा शासक मिले जो सरकार चलाना जानता हो और जो हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई के बीच समान भाव रखता हो. ऐसा सिर्फ ममता बनर्जी में है.

ये भी पढ़ें- अखिलेश के बाद अगला नंबर क्या मायावती के भाई आनंद का है !!

Previous article72 साल बाद इतिहास रचने के लिए तैयार भारतीय क्रिकेट टीम
Next articleBirthday special- देश को पहला विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव के बारे में जानें कुछ खास बातें