जानिए इससे पहले अरविंद केजरीवाल पर कब-कब हुए थे हमले

नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पूरे जोरो-शोरो से चुनाव प्रचार कर रहे है। आज सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में रोड़ शो के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया। इसके अलावा दिल्ली में ही हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल पर एक शख्स में जूता भी फेंका। यह पहला मौका नहीं है जब केजरीवाल पर किसी शख्स ने हमला किया हो। आपको बता दें कि केजरीवाल एक ऐसे नेता हैं जिन पर सबसे ज्यादा हमले हुए हैं।

इससे पहले भी केजरीवाल पर कई बार हमले है जो इस प्रकार हैः-

* नवंबर 2013 को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल के खुद को अन्ना हजारे का सपोर्टर बताया था जिसके बाद एक शख्स ने केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी।

राहुल गांधी के आरोपों पर अरुण जेटली का पलटवार, बैकऑप्स कंपनी को लेकर खोला कच्चा चिट्ठा

* 2014 में केजरीवाल वाराणसी में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए गए थे, वहां भी केजरीवाल पर कुछ लोगों ने स्याही और अंडे फेंके थे।

* 4 अप्रैल 2014 को साउथ दिल्ली के दक्षिणपुरी में एक शख्स ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा था, वह युवक पहले आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता था।

* 2014 को ही दिल्ली में एक शख्स ने केजरीवाल को पीछे से पीठ पर मुक्का मारा था तथा इसके चार दिन बाद ही एक ऑटो ड्राइवर ने दिल्ली के सुल्तानपुरी में केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया था।

* दिसंबर 2014 में दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में रैली के दौरान कुछ लोगों ने केजरीवाल पर अंडे फेंके।

* जनवरी 2016 में दिल्ली में ऑड ईवन के फर्स्ट फेज के सक्सेस के बाद हुए जश्न के दौरान आम आदमी सेना की मेंबर भावना अरोड़ा ने केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles