प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आज आ रहे हैं। दोपहर बाद 2 बजे यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे प्रयागराज में बोर्ड के अध्यक्ष घोषित करेंगे। पिछले साल यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 25 अप्रैल को घोषित किए थे। इस लिहाज से इस बार 5 दिन पहले ही बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित होने जा रहे हैं। हम यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे चेक करने का तरीका छात्रों को बता रहे हैं। ये बहुत ही आसान है।
पहले आप जान लीजिए कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे आप कहां देख सकेंगे। इसके लिए आपको 3 में से 1 वेबसाइट पर जाना होगा। ये वेबसाइट हैं। upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in और upresults.nic.in । इन वेबसाइट के जरिए यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे छात्र जान सकते हैं। रिजल्ट जानने के लिए आपको इन तीन में से एक वेबसाइट में जाकर होम पेज पर दिए 10वीं और 12वीं के नतीजे वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जो पेज खुलेगा, वहां अपना रोल नंबर देना होगा। कैप्चा वगैरा भरने के बाद आपको अपना नतीजा दिख जाएगा। यूपी बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक ऐसी व्यवस्था की गई है कि छात्रों को अपना नतीजा जानने में कोई दिक्कत न आए।