आखिर अनुष्का शर्मा और पाताल लोक का क्यों हो रहा है विरोध?

राजसत्ता एक्सप्रेस। आखिर क्यों पॉपुलर वेब सीरीज पाताल लोक को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस तले बनी हिंदी वेब सीरीज पाताल लोक को जितना पसंद किया जा रहा है, उतना ही उसका विरोध भी हो रहा है. कई जगहों पर तो अनुष्का शर्मा और सीरीज के खिलाफ केस दर्ज करने तक की नौबत आ गई है। ट्विटर पर भी पाताल लोक को बायकॉट करने की मांग तेजी से उठ रही है।

पाताल लोक पर लगे आरोप
पाताल लोक को लेकर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को ट्रोल भी किया जा रहा है। पाताल लोक को सामाजिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने वाली सीरीज बताई जा रही है। आरोप लगाया जा रहा है कि पाताल लोक में पुलिस की गलत छवि पेश की गई है। इसे हिंदू विरोधी और ब्राह्मण विरोधी भी बताया जा रहा है। पाताल लोक के नाम पर ओटीटी प्लेटफार्म पर शिकंजा कसने की मांग की जा रही है। वेब सीरीज के कंटेंट को रेगुलेट करने की मांग उठ रही है। इसी वजह से अमेजन प्राइम के साथ-साथ नेटफ्लिक्स पर भी लोगों का गुस्सा फूट रहा है।

पाताल लोक पर क्या है आपत्ति?
सीरीज का विरोध करने वालों का कहना है कि इसमें त्यागी और गुर्जर समाज की गलत छवि पेश की गई है। हिंदुओं को मुस्लिमों की मॉब लिंचिंग करने का दोषी बताया गया है। मंदिर और आश्रम में हिंदू देवी-देवताओं के सामने मांसाहार खाते दिखाया गया है। मुस्लिम किरदार को सीधा और सच्चा दिखाया गया है। उसे धार्मिक रूप से प्रताड़ित दर्शाया गया है। सीबीआई की भूमिका को भी गलत पेश किया गया है।

अनुष्का शर्मा को लीगत नोटिस
इससे पहले वेब सीरीज में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल का भी आरोप लगाया। जिसको लेकर लॉयर गिल्ड मेंबर के सदस्य और वकील वीरेन सिंह गुरुंग ने प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को लीगत नोटिस भी भेजा है। उनका कहना था कि जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करके सीरीज ने गोरखा समुदाय का अपमान किया है।

धमाकेदार वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में जातिसूचक शब्द पर मचा बवाल, प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस

अब पुलिस में पहुंचा मामला
गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी लोनी थाने में अनुष्का शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि सीरीज में उनकी इजाजत के बिना एक सीन में उनकी फोटो का इस्तेमाल एक वॉन्टेड माफिया के साथ किया गया है। विधायक ने अनुष्का शर्मा के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। उनका आरोप है कि अनुष्का ने पाकिस्तान को आतंकी देश के तमगे से मुक्त करने का प्रयास किया है और विश्वस्तर पर भारत को नीचा दर्शाया है।

गौरतलब है कि सुदीप शर्मा ने डायरेक्शन में बनी हिंदी वेब सीरीज पाताल लोक को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। शो के किरदारों को भी खूब पसंद किया जा रहा है। सीरीज में जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, इश्वाक सिंह ने मुख्य किरदार निभाए हैं। फिलहाल अभी तक सीरीज पर विवाद पर अनुष्का शर्मा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

Lockdown में ‘Paatal Lok’ से खुश हुईं अनुष्का शर्मा…. वर्चुअल वर्ल्ड में यूं की पार्टी इंज्वाय

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles