धमाकेदार वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में जातिसूचक शब्द पर मचा बवाल, प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस

राजसत्ता एक्सप्रेस। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस तले बनी वेब सीरीज पाताल लोक लोगों को खूब पसंद आ रही है। हालांकि, कुछ लोगों ने इसपर सवाल उठाए हैं। कइयों ने इसे हिंदू-मुस्लिम विरोधी भी बताया है, लेकिन अब पाताल लोक पर एक और कलंक लग गया है। दरअसल, ‘पाताल लोक’ में जातिसूचक शब्द को लेकर बवाल मच गया है और अब इसको लेकर अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस तक भेज दिया गया है। ये नोटिस 18 मई को लॉयर गिल्ड मेंबर वीरेन सिंह गुरुंग ने भेजा है।

अपने इस नोटिस में वीरेन सिंह गुरुंग ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पाताल लोक में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जिससे पूरे नेपाली समुदाय के लोगों का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि सीरीज के सीजन-1 के एपिसोड में महिला पुलिसकर्मी 3 मिनट और 41 सेकेंड पर पूछताछ वाले सीन में नेपाली किरदार निभा रहे शख्स पर जातिवादी गाली का इस्तेमाल करती है। उनका कहना है कि उन्हें नेपाली शब्द के इस्तेमाल से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इसके बाद जो शब्द कहा गया, वो आपत्तिजनक है।

इसे भी पढ़ें: नवाजुद्दीन की पत्नी ने क्यों कहा ‘मैं अपने असली नाम अंजना किशोर पांडे के साथ आगे बढ़ूंगी

गोरखा सबसे बड़ा नेपाली समुदाय

दरअसल, 22 अनुसूचित भाषा में से एक नेपाली है और भारत के डेढ़ करोड़ लोग नेपाली को आम भाषा में बोलते हैं। उनका कहना है कि गोरखा समुदाय सबसे बड़ा नेपाली भाषी समुदाय है और इस तरह के आपत्तिजनक शब्द से सीधा उनके समुदाय का अपमान है। इसको लेकर वीरेन ने एक ऑनलाइन पिटीशन भी शुरू की है। जिसमें उन्होंने कहा कि रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर किसी भी सूरत में नस्लवादी हमले को स्वीकार नहीं किया जा सकता है, इसलिए इस मामले को लेकर सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से हस्तक्षेप का अनुरोध करेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने अमेजन और सीरीज की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा से इसके लिए माफी मांगने को भी कहा है।

इसे भी पढ़ें: Veere Di Wedding में सोनम के साथ काम कर चुका है Pataal Lok का ये एक्टर, क्या आपने देखा?

धूम मचा रही है ये वेब सीरीज

बता दें कि 15 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई हिंदी वेब सीरीज पाताल लोक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसके किरदारों ने भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। इसमें जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, स्वस्तिका मुखर्जी, निहारिका, जगजीत, गुल पनाग जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया है। इसे सुदीप शर्मा ने लिखा है।

Previous article1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की पूरी लिस्ट, जानें कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेनें, टिकट बुकिंग शुरू
Next articleरामजन्मभूमि परिसर की खुदाई में मिले मंदिर के अवशेष, हिंदू महासभा के बयान से गरमाई राजनीति