इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनी कोमाकी ने अपने वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपग्रेड वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस अपग्रेड वर्जन में कई सारे फीचर्स जोड़े गये हैं। इसको LiFePO4 ऐप-बेस्ड स्मार्ट बैटरी से लैस किया गया है, जो पहले से ज्यादा आग प्रतिरोधी है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी पैक की सेल में आयरन होता है, जो उन्हें आग से अधिक सुरक्षित बनाता है।
इसके दूसरे फीचर्स के बारे में बात करें तो, इसमें अल्ट्रा-ब्राइट फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, 3,000 वॉट हब मोटर/50 एएमपी कंट्रोलर, रिवर्स मोड और रीजेन के साथ तीन गियर मोड – इको, स्पोर्ट और टर्बो जैसे फीचर्स शामिल हैं।
डिजाइन की बात करें तो, इसमें एक टिकाऊ और मजबूत स्टील फ्रेम में डिजाइन किया गया है। इसमें डबल सीट, डुअल साइड फुटरेस्ट, बेहतर सस्पेंशन, सीबीएस डबल और कीफोब कीलेस एंट्री और कंट्रोल मिलता है जो राइडर को एक अच्छी राइड का एक्सपीरिएंस देता है।
इसकी कीमत की बात करें तो, कंपनी ने वेनिस स्पोर्ट क्लासिक मॉडल को 1,03,900 की कीमत पर लॉन्च किया है। यह एक बार चार्ज होने पर 75 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की है।
दूसरी ओर वेनिस स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड मॉडल ₹1,49,757 में आती है। जो 200 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। जिसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की है।
अपग्रेड वेनिस अल्ट्रा स्पोर्ट मॉडल की बात करें तो, 1,67,500 में आती है। जो सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर की रेंज देती है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटे है।