शराब के सेवन से नहीं होगा कोरोना वायरस, जानिए सच

दुनिया भर में कोरोना वायरस से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है, जिससे की दुनिया में खौफ का माहौल है। एक तरफ जहां कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है, तो वहीं शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ की एक कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि शराब के सेवन से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस अखबार की कटिंग को शेयर कर रहे हैं और कैप्शन लिख रहे हैं कि दारू पीने वालों को नहीं होगा कोरोना वायरस। आर्टिकल में इस शीर्षक लिखा गया है “अब कैसा रोना! एक पैग में पैक होगा कोरोना!”

लेकिन यहां पर सवाल यह उठता है कि एल्कोहॉल जब शरीर के लिए हानिकारक है, तो कैसे इसके सेवन से कोराना वायरस खत्म हो सकता है। क्या वाकई एल्कोहॉल का सेवन करके कोरोना वायरस से बचा सकता है।

यह आर्टिकल ‘सामना’ में 14 फरवरी, 2020 को पब्लिश किया गया था। सामना के इस अखबार की इस कटिगं में जर्मनी में हुए एक शोध का हवाला दिया गया है, जिसमें ये कहा गया है कि कोरोना वायरस को एल्कोहॉल से एलर्जी है। अगर ये वायरस एल्कोहॉल के सपर्क में आता है, तो 1 मिनट के अंदर इसकी मौत हो जाती है।  आर्टिकल में आगे डिसइंफेंक्टेंट का जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनियाभर में सलाह जारी की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को लगातार एल्कोहॉल से हाथ धोने चाहिए।

WHO ने कोरोना वायरस से बचने के लिए अल्कोहल की भूमिका का जिक्र जरूर किया है, लेकिन उसके सेवन की बात नहीं कही। बल्कि WHO ने सलाह दी है कि लोगों को अल्कोहल वाले हैंडवॉश और हैंड रब का इस्तेमाल करना चाहिए।

यानि एल्कोहॉल कोरोना वायरस से बचने के लिए फायदेमंद तो है लेकिन तब जब इसका प्रयोग वाले हैंडवॉश और हैंड रब के तौर पर किया जाए।

 

Previous articleपीएम मोदी ने दिए सोशल मीडिया छोडने के संकेत, ये हो सकती है वजह
Next articleअनुपम खेर की अपील, कोरोना से बचने के लिए हाथ जोड़कर करें नमस्ते!