पीएम मोदी ने दिए सोशल मीडिया छोडने के संकेत, ये हो सकती है वजह

PM-Modi-
PM-Modi-

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम को एक ऐसा ट्वीट किया जिसने उनके प्रशंसकों औऱ विरोधियों को भी हैरानी में डाल दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम अपने ट्वीट में लिखा कि  इस रविवार, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं. आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा। उन्होने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद #NoModiNoTwitter ट्रेंड करने लगा।

 

 

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के ट्वीट पर कहा कि नफरत छोडिए, सोशल मीडिया अकाउंट नहीं।

प्रधानमंत्री मोदी का यह ट्वीट हैरान करनेवाला है > पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी सक्रिय रहते हैंक्योंकि फेसबुक और ट्विटर पर उनके काफी फॉलोअर्स है। ट्वीट पर पीएम मोदी के 5.30 करोड़ फॉलोअर्स है जबकि फेसबुक पर 4.47 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं, यू-ट्यूब पर 45 लाख सब्सक्राइबर हैं।पीएम मोदी के इस संकेत से सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर अगल-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने ट्वीटर में लिखा की वे पीएम मोदी की वजह से ट्वीटर पर आए हैं।

आने वाला है स्वदेशी मीडिया प्लेटफॉर्म

पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ये माना जा रहा है कि मोदी सरकार देसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने जा रही है। जोकि पूरी तरह से स्वदेशी होगा। बता दें कि चीन में ट्वीटर, फेसबुक, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम, गूगल जैसे सोशल प्लेटफार्म का यूस नहीं होता है। चीन ने इन सभी से अलग अपना एक ऐप निकाला है।जोकि मैसेंजर के जैसे काम करता है।

दिल्ली हिंसा से आहत हैं मोदी?

बता दें कि दिल्ली में नॉर्थ-ईस्ट में हुई हिंसा से पीएम मोदी आहत थे औऱ उन्होंने लोगों से अपील की थी कि अफवाहों पर ध्यान न दे। सोशल मीडिया कई बार अफवाहों का केंद्र बन जाता है। जोकि एक बड़ी हिंसात्मक घटना को जन्म देता है। जिससे प्रधानमंत्री आहत हो सकते हैं। ये माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस ट्वीट के जरिए ये संकेत दे रहे हों कि सोशल मीडिया का प्रयोग अफवाह फैलाने के लिए न करे।

छात्रों को सोशल मीडिया से दूर करने की कवायद

इस वक्त छात्रों के परिक्षा का समय है और ज्यादातर छात्र फोन के जरिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो हो सकता है कि पीएम मोदी छात्रों को परिक्षा के समय सोशल मीडिया से दूर करना चाहते हों, ताकि वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकें।

 

 

Previous articleOPPO Reno 3 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और सेल की तारीख
Next articleशराब के सेवन से नहीं होगा कोरोना वायरस, जानिए सच